Mumbai: दक्षिण सूडान भेजी जाने वाली 'ट्रामाडोल' की बड़ी खेप जब्त, मुंबई समेत इन शहरों में तलाशी; 3 गिरफ्तार
मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में बताया कि दक्षिण सूडान को निर्यात की जाने वाली लगभग 10 लाख गोलियों की खेप को रोक दिया। परीक्षण के परिणामों ने पुष्टि की कि यह ट्रामाडोल है। जब्त की गई दवाइयों की कीमत 21 करोड़ रुपये है। (फोटो एएनआई)
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 12 Mar 2023 04:29 PM (IST)
मुंबई, एएनआई। मुंबई सीमा शुल्क ने रविवार को दक्षिण सूडान को निर्यात की जाने वाली गोलियों की एक बड़ी खेप को जब्त किया है। बताया जा रहा है इस खेप में करीब 10 लाख गोलियां हैं, जिनकी कीमत 21 करोड़ रुपये आंकी गई है।
बता दें कि मुंबई सीमा शुल्क विभाग द्वारा जब्त की दवाइयों का परीक्षण करने पर यह स्पष्ट हुआ कि वो 'ट्रामाडोल' है, जो नशीला पदार्थ है।
'ट्रामाडोल' की बड़ी खेप जब्त
समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई सीमा शुल्क के हवाले से बताया कि दक्षिण सूडान को निर्यात की जाने वाली लगभग 10 लाख गोलियों की खेप को रोक दिया। परीक्षण के परिणामों ने पुष्टि की कि यह 'ट्रामाडोल' है। जब्त की गई दवाइयों की कीमत 21 करोड़ रुपये है।An export consignment to South Sudan containing approximately 10 lakh tablets were intercepted by Mumbai customs. Test results confirmed it to be 'Tramadol' which is a psychotropic substance. Value of seized drug is Rs 21 cr. Searches were conducted in Bengaluru, Guntur & Mumbai;… https://t.co/WSeiDkWVFx pic.twitter.com/xfqhkVEZOb
— ANI (@ANI) March 12, 2023
3 लोगों की हुई गिरफ्तारी
मुंबई सीमा शुल्क के मुताबिक, इन दवाइयों को लेकर बेंगलुरु, गुंटूर और मुंबई में तलाशी ली गई और 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल जांच जारी है।
1.40 करोड़ रुपये का सोना जब्त
इससे पहले मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने विदेशी नागरिकों से 1.40 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया था, जिसे अंडरगारमेंट्स और फुटवियर में छिपाया गया था। दरअसल, तीन विदेशी नागरिकों ने अदीस अबाडा से मुंबई के विमान पकड़ा था। इन लोगों के पास 3 किलो से अधिक का सोना मौजूद था, जिसकी कीमत करीब 140 करोड़ रुपये आंकी गई है।मुंबई सीमा शुल्क के अधिकारी ने बताया था कि आरोपियों ने अपने अंडरगारमेंट्स और फुटवियर में सोना छुपाया था। ऐसे में अधिकारियों ने तलाशी के बाद 140 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।