लॉरेंस बिश्नोई 'वांटेड आरोपी' घोषित, Salman Khan के खिलाफ साजिश रचना वाले आरोपियों के खिलाफ मुबंई पुलिस का बड़ा एक्शन
Salman Khan House Firing Case एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को इस सिलसिले में वॉन्टेड आरोपी घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में मामले में गिरफ्तार विक्की गुप्ता और सागर पाल कथित तौर पर दो बिश्नोई भाइयों से निर्देश प्राप्त कर रहे थे।
पीटीआई, मुंबई। Lawrence Bishnoi। बॉलीवुड स्टार सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल की सुबह दो आरोपियों ने गोलीबारी की थी। इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस फायरिंग की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली।
लॉरेंस और उसका भाई 'वॉन्टेड आरोपी' घोषित
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को इस सिलसिले में 'वांटेड आरोपी' घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में मामले में गिरफ्तार विक्की गुप्ता और सागर पाल कथित तौर पर दो बिश्नोई भाइयों से निर्देश प्राप्त कर रहे थे।
इन धाराओं के तहत मामले दर्ज
अधिकारी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई एक अन्य मामले में गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद है, लेकिन माना जाता है कि उसका भाई कनाडा या अमेरिका में है। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस जल्द ही लॉरेंस की हिरासत मांग सकती है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस की अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) (मौत या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी के साथ आपराधिक धमकी) और 201 (सबूतों को गायब करना या अपराधी को बचाने के लिए गलत जानकारी देना) को जोड़ा गया है।16 अप्रैल को पुलिस ने गुप्ता और पाल को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने दावा किया कि जब गुप्ता मोटरसाइकिल चला रहे थे तो पाल ने कथित तौर पर गोलियां चलाईं।
फेसबुक पोस्ट से दी गई धमकी
घटना के बाद हमले की जिम्मेदारी लेते हुए अनमोल बिश्नोई के नाम से बनाया गया एक फेसबुक पोस्ट सामने आया। अधिकारी ने कहा, जिस आईपी पते से पोस्ट अपलोड किया गया था वह पुर्तगाल का पाया गया। गौरतलब है कि इसे गोलीबारी की घटना से तीन घंटे पहले अपलोड किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनमोल के नाम का फेसबुक अकाउंट एक विदेशी मोबाइल नंबर का उपयोग करके बनाया गया था।फिर मिली धमकी...
वहीं, मुंबई पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी और कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आदमी मुंबई आकर एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। वहीं, मुंबई पुलिस कंट्रोल ने इस मामले में स्थानीय पुलिस स्टेशन को घटना की जानकारी दे दी है।यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi: 'मुंबई में कुछ बड़ा करने वाला है लॉरेंस बिश्नोई गैंग', सलमान के घर पर फायरिंग के बीच पुलिस को मिली धमकी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।