Coronavirus Maharashtra: नागपुर में चार नये कोरोना मरीजों की पुष्टि और बढ़ी संक्रमितों की संख्या
Maharashtra Coronavirus News Update नागपुर में चार नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 63 तक पहुंच गयी है।
मुंबई, एएनआइ। नागपुर महानगर पालिका से मिली ताजा जानकारी के अनुसार शानिवार को नागपुर में चार नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। नागपुर में संक्रमितों की संख्या 63 पहुंच गयी है, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है जबकि 12 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 118 नये मामले सामने आये थे और सात लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3320 तक पहुंच गयी है।
पुणे के पुलिस आयुक्त डॉक्टर रविंद्र शिशवे ने पुष्टि की है कि 42 साल के कॉन्स्टेबल और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हैं।
मुंबई में एक नौसैनिक अड्डे पर 21 नौसेना कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, पहला मामला 7 अप्रैल को आईएनएस आंग्रे बेस पर दर्ज किया गया था। नौसेना अधिकारी के अनुसार इन प्रभावित कर्मियों के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों का कोरोना परीक्षण करवाया जा रहा है।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव 118 नये मामले सामने आये थे और सात लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3320 तक पहुंच गयी है। गौरतलब है की महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्युदर देश में सबसे अधिक है संबंधी बीमारियों को होना जिसका कारण मरने वाले रोगियों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय का होना ही मुख्य कारण है।