'अब हम आतंकी गतिविधियों पर डोजियर नहीं भेजते बल्कि उन्हें घर में घुसकर मारते हैं', कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं और तकनीक का दुरुपयोग कर इंटरनेट मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित कर रहे हैं। अपनी मोहब्बत की दुकान में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में आतंकी हमला करके भाग जाते थे तो सरकार केवल बचाओ-बचाओ चिल्लाती थी।
राज्य ब्यूरो, जागरण, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं और तकनीक का दुरुपयोग कर इंटरनेट मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित कर रहे हैं। अपनी 'मोहब्बत की दुकान' में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं।
यही नहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में आतंकी हमला करके भाग जाते थे तो सरकार केवल बचाओ-बचाओ चिल्लाती थी लेकिन अब हालात बदल गए, अब हम आतंकी गतिविधियों पर डोजियर नहीं भेजते बल्कि उन्हें घर में घुसकर मारते हैं। मोदी महाराष्ट्र के लातूर, धाराशिव और माढ़ा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैलियों को सबोधित कर रहे थे।
विपक्ष के इरादों के प्रति लोगों को आगाह किया
उन्होंने विकसित भारत के मार्ग में बाधा डालने वाले विपक्ष के घृणित इरादों के प्रति लोगों को आगाह किया। धाराशिव में पीएम बोले, 'अब विपक्षियों की स्थिति ऐसी हो गई है कि उनके झूठ भी काम नहीं कर रहे हैं। वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआइ) के जरिए मेरे चेहरे का उपयोग कर रहे हैं। फर्जी वीडियो बनाकर प्रसारित कर रहे हैं। झूठ की यह दुकान बंद होनी चाहिए।'भाषणों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल
उन्होंने कहा कि विरोधी मेरे जैसे नेताओं के भाषणों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। मोदी ने जोर देकर कहा कि 2008 के मुंबई हमलों के बाद कांग्रेस शासन के दौरान पाकिस्तान को डोजियर भेजने की प्रथा के विपरीत भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार आतंकवादियों से सीधे निपटती है। आतंकवाद को लेकर भारत के रुख में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने सवाल किया कि एक कमजोर सरकार देश को कैसे मजबूत कर सकती है?
आईएनडीआईए के लोग पूरी ताकत लगा रहे
उन्होंने कहा कि मोदी आपके जीवन को बदलने के लिए दिन-रात अथक प्रयास कर रहा है जबकि आईएनडीआईए के लोग मोदी को बदलने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि जिनके घोटाले मैंने रोके, क्या वे मोदी से नाराज नहीं होंगे? क्या वे उसे गालियां नहीं देंगे? वे आपको डराने में लगे हैं। कभी लोकतंत्र के नाम पर, कभी संविधान के नाम पर तो कभी आरक्षण के नाम पर। आपको इनसे सचेत रहना है।प्रधानमंत्री के पद को भी टुकड़ों में बांटना चाहते हैं
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल न केवल भारत को बल्कि प्रधानमंत्री के पद को भी टुकड़ों में बांटना चाहते हैं। उनकी योजना पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने की है और यह देश को लूटने के एक व्यवस्थित प्रयास का संकेत है। यह देश को अस्थिरता की ओर ढकेल सकता है। क्या हम उन्हें थोड़ा सा भी मौका दे सकते हैं? खासकर इस चुनौतीपूर्ण समय में?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।