बारामती से ही फिर चुनाव लड़ेंगी सुप्रिया सुले, शरद पवार ने की घोषणा; ननद और भाभी में दिख सकता है मुकाबला
Lok sabha election 2024 शरद पवार ने पुणे जिले में विपक्षी गुट महाविकास आघाड़ी द्वारा आयोजित रैली के दौरान घोषणा की कि सांसद सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से उनकी पार्टी की उम्मीदवार होंगी। इस सीट पर मुकाबला रोचक हो सकता है क्योंकि अटकलें हैं कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार इसी सीट से राकांपा उम्मीदवार हो सकती हैं।
एजेंसी, पुणे। Lok sabha election 2024 राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को सांसद सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। शरद पवार ने पुणे जिले में विपक्षी गुट महाविकास आघाड़ी द्वारा आयोजित रैली के दौरान यह घोषणा की।
अजीत पवार की पत्नी से हो सकता मुकाबला
इस बीच अटकलें हैं कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार इसी सीट से राकांपा उम्मीदवार हो सकती हैं। पवार ने कहा, पीएम मोदी कौन सी गारंटी दे रहे हैं? न तो काला धन वापस आया और न ही कोई काम हो रहा है।
पवार ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी गंभीर समस्या बन गई है। ये चुनाव देश का भविष्य तय करेंगे। बदलाव की जरूरत है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अमोल कीर्तिकर को मुंबई उत्तर-पश्चिम से पार्टी उम्मीदवार घोषित किया। गौरतलब है कि अमोल के पिता और सीट से मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ ¨शदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से जुड़े हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।