Lok Sabha Results: 'असली खेला तो...', मतगणना के बीच संजय राउत का बड़ा दावा; एग्जिट पोल और भाजपा को लेकर कह दी बड़ी बात
Lok Saha Elections Result 2024 लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि देश में बदलाव होने जा रहा है और हम हम इसे सकारात्मक रूप से देखते हैं। उन्होंने कहा कि असली खेला तो महाराष्ट्र यूपी और पश्चिम बंगाल में हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी को विदाई दे दी है।
एएनआई, महाराष्ट्र। Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के माध्यम से जनता ने नरेंद्र मोदी को विदाई दे दी है। उन्होंने आगे कहा कि देश में बदलाव होने जा रहा है और हम हम इसे सकारात्मक रूप से देखते हैं।
संजय राउत ने भाजपा को लेकर किया बड़ा दावा
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा था कि I.N.D.I.A को 100 सीटें भी नहीं मिलेगी और अब वही लोग कह रहे हैं कि सरकार बनेगी उन्होंने दावा किया कि शाम तक भाजपा हार जाएगी और उनकी सीटें 240 से भी नीचे चली जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सभी से सरकार बनाने का आह्वान कर रहे हैं और असली खेला तो महाराष्ट्र, यूपी और पश्चिम बंगाल में हुआ है।
जनता ने पार्टी तोड़ने वालों को दिया जवाबः राउत
उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी को विदाई दे दी है। भाजपा को 2024 में बहुमत नहीं मिला है। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टियों को जिन लोगों ने तोड़ा था अब लोगों ने उनको जवाब दे दिया है। उन्होंने अगर भाजपा जोड़-तोड़कर सरकार बनाने की कोशिश करती है, तो लोग सड़कों पर उतर आएंगे। हम आज शाम तक मुंबई में पांच सीटें जीत लेंगे।आठ सीटों पर आगे चल रही पार्टी
वहीं, चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सात बजे तक , महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई दक्षिण मध्य सीट जीत ली है। इस सीट पर अनिल यशवंत देसाई ने अपने प्रतिद्वंदी और शिवसेना उम्मीदवार राहुल रमेश शेवाले को 53384 वोटों की अंतर से मात दी है, जबकि पार्टी आठ सीटों पर आगे चल रही है।यह भी पढ़ेंः
Lok Sabha Result 2024: तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर पीछे तो बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या आगे, पढ़ें इन हॉट सीटों का क्या है हाल
Lok Sabha Election 2024: TMC के यूसुफ पठान समेत 15 मुस्लिम उम्मीदवार आगे, पढ़ें किस सीट पर किसने बढ़ाई बढ़त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।