Move to Jagran APP

Lok Sabha Results 2024: उद्धव ठाकरे क्या केंद्र में दोहरा पाएंगे 2019 का प्रयोग? कांग्रेस के साथ मिलकर करना चाहते हैं ये खेल

मंगलवार को चुनाव परिणाम आने के दौरान ही उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि बुधवार को दिल्ली में होने वाली आईएनडीआईए की बैठक में इस गठबंधन के प्रधानमंत्री पद का चेहरा चुना जाएगा। उन्होंने राजग का हिस्सा जदयू एवं तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को आईएनडीआईए में शामिल कर सरकार बनाने का दावा भी किया था।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Wed, 05 Jun 2024 07:38 PM (IST)
Hero Image
महाराष्ट्र के नेता केंद्र में दोहराना चाहते हैं 2019 का प्रयोग। फाइल फोटो।
ओमप्रकाश तिवारी, मुंबई। Lok Sabha Election Results 2024: महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने केंद्र में भी 2019 का वह प्रयोग दोहराने का प्रयास शुरू कर दिया है, जिसके तहत तब भाजपा के साथ चुनाव पूर्व के गठबंधन को छोड़कर शिवसेना ने कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर महाविकास आघाड़ी की सरकार बना ली थी। इसका संकेत मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे के बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी दे दिया है।

जदयू और टीडीपी पर क्या बोले उद्धव?

मंगलवार को चुनाव परिणाम आने के दौरान ही उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि बुधवार को दिल्ली में होने वाली आईएनडीआईए की बैठक में इस गठबंधन के प्रधानमंत्री पद का चेहरा चुना जाएगा।

उन्होंने राजग का हिस्सा जदयू एवं तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को आईएनडीआईए में शामिल कर सरकार बनाने का दावा भी किया था। उन्होंने कहा था कि इन दलों के नेता नीतीश कुमार एवं चंद्रबाबू नायडू भी उनके (भाजपा के) द्वारा परेशान किए जा चुके हैं। इसलिए वे हमारे साथ आ सकते हैं।

क्या शिंदे गुट का साथ छोड़ सकते हैं नवनिर्वाचित सांसद?

बताया जाता है कि यह दावा करने से पहले उद्धव ठाकरे शिवसेना शिंदे गुट की ओर से लोकसभा चुनाव जीतकर आए पांच सांसदों से बात भी कर चुके थे। इसलिए महाराष्ट्र की राजनीति में यह चर्चा चल रही है कि शिंदे गुट के नवनिर्वाचित पांच सांसद अब उनका साथ छोड़कर उद्धव ठाकरे के साथ जाने का मन बना रहे हैं, लेकिन इसकी कोई पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

 I.N.D.I.A गठबंधन की बनेगी सरकार- नाना पटोले

लगभग इसी तरह का दावा बुधवार को पत्रकारों के पूछे जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में आईएनडीआईए गठबंधन की सरकार बनाने का फार्मूला तैयार है।

2019 में हुआ था बड़ा उलटफेर

मालूम हो कि 2019 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन करके लड़ा था, लेकिन चुनाव के परिणाम आते ही उन्होंने भाजपा के साथ हुए गठबंधन को धता बताकर कांग्रेस एवं राकांपा के साथ महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाने का निर्णय कर लिया था।

इसमें उनका साथ देते हुए राकांपा नेता शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को पूरे पांच वर्ष मुख्यमंत्री बनाने का फार्मूला कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी स्वीकृत करवा लिया था। यही कारण रहा कि सबसे बड़ा दल बनकर उभरने वाली भाजपा उस समय सत्ता से दूर रह गई। हालांकि, करीब ढाई साल बाद शिवसेना में हुई बड़ी टूट के बाद भाजपा पुन: साझे की सत्ता में आ गई थी।

भाजपा को झटका देने की तैयारी में उद्धव

अब उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के नेता उसी फार्मूले को केंद्र की राजनीति में भी आजमाना चाहते हैं। वह चाहते हैं लोकसभा चुनाव से पहले ही राजग गठबंधन का हिस्सा बन चुकीं जदयू और तेदेपा जैसी पार्टियां अब राजग का साथ छोड़कर आईएनडीआईए का हिस्सा बन जाएं और भाजपा को झटका दिया जाए। हालांकि, ये दोनों दल स्पष्ट कर चुके हैं कि वे राजग के साथ हैं और आगे भी रहेंगे।

महाविकास आघाड़ी को कितने मिले सीट?

वैसे महाराष्ट्र में आज की परिस्थितियों को देखते हुए उद्धव ठाकरे और शरद पवार यदि अपने पुराने साथियों से संपर्क कर उन्हें अपने साथ लाने का प्रयास करें तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए, क्योंकि जून 2022 में शिवसेना में हुई बड़ी टूट के कुछ माह बाद ही जब उसके 13 सांसद भी टूटकर मुख्यमंत्री शिंदे के साथ जा मिले थे, तो उस समय उन्हें लगता था कि अगला चुनाव जीतने में उन्हें 'ब्रांड ठाकरे' से ज्यादा मददगार 'ब्रांड मोदी' हो सकता है, लेकिन अब, जब महाराष्ट्र की राजनीति में महाविकास आघाड़ी 30 सीटें जीतकर सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभर चुका है तो शिवसेना और राकांपा छोड़कर गए नेताओं को अपना हित पुन: उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ ही दिखने लगा है।

इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अगले कुछ दिनों में दिखाई पड़ सकता है। भले ही इसका असर केंद्र की नई बनने वाली मोदी सरकार पर न पड़े क्योंकि ऐसे सांसदों की संख्या आधा दर्जन से अधिक नहीं होगी। 

यह भी पढ़ेंः

Lok Sabha Election Results 2024: 'सबके हैं नीतीश और चंद्रबाबू नायडू…', PM Modi और NDA पर यह क्या बोल गए संजय राउत?

NDA के 'किंग मेकर्स' के साथ PM Modi ने की बैठक, केंद्र में सरकार बनाने की कवायद तेज; पढ़ें कौन-कौन हुआ मीटिंग में शामिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।