Lok Sabha Elections: 'कांग्रेस और MVA के बीच अंतिम चरण में सीट बंटवारे पर वार्ता', रमेश चेन्निथला ने बताया कब होगी फाइनल घोषणा
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने गुरुवार को कहा कि राज्य में एमवीए के घटकों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक सीट बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय की घोषणा कर दी जाएगी। रमेश चेन्निथला ने कहा कि कांग्रेस और एमवीए में सीट बंटवारे को लेकर किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है।
पीटीआई, मुंबई। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सरगर्मी तेज है और सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं, मुंबई में कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटकों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है। कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने गुरुवार को कहा कि राज्य में एमवीए के घटकों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक सीट बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय की घोषणा कर दी जाएगी।
27 और 28 फरवरी को होगी बैठक
रमेश चेन्निथला ने कहा कि कांग्रेस और एमवीए में सीट बंटवारे को लेकर किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने बताया कि एमवीए के घटकों और कांग्रेस के बीच बैठक 27 और 28 फरवरी को होगी। मालूम हो कि एमवीए में एनसीपी-शरदचंद्र पवार, शिवसेना (यूबीटी) और प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी भी शामिल है।
कब होगी फाइनल घोषणा?
पार्टी मुख्यालय तिलक भवन में राज्य कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद चेन्निथला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस और एमवीए पर सीट बंटवारे पर फैसला 27 और 28 तारीख की बैठक के बाद की जाएगी।कांग्रेस इन नेताओं से कर रही है बातचीत
उन्होंने कहा कि एमवीए गठबंधन मजबूत है और हर कोई अधिकतम सीटें जीतने के लिए एकजुट होकर काम करेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रकाश अंबेडकर, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोनावाला में हाल ही में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में इस बात पर ध्यान केंद्रित किया गया कि पार्टी को जमीनी स्तर पर कैसे मजबूत किया जाए।
यह भी पढ़ेंः छिंदवाड़ा के कई नेता भाजपा में शामिल, कमलनाथ को लेकर थम नहीं रही अटकलें; विजयवर्गीय ने दिया यह बड़ा बयान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।