Move to Jagran APP

Maharashtra: 'राहुल गांधी से मिलने के लिए मुझे 10 KG वजन... ', बाबा सिद्दीकी के बेटे ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी

मुंबई यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी के एक करीबी व्यक्ति ने उनसे मिलने के लिए 10 किलो वजन कम करने को कहा था। साथ ही सिद्दीकी ने राहुल गांधी की टीम को भ्रष्टाचारी करार दिया और कहा कि ऐसा लगता है जैसे वह पार्टी को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं।

By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 23 Feb 2024 03:59 PM (IST)
Hero Image
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी (फोटो: @zeeshan_iyc)
एएनआई, मुंबई। मुंबई यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, लेकिन उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जमकर प्रशंसा की और उन्हें अपने पिता समान बताया। साथ ही बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी राहुल गांधी को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसने जमकर सुर्खियां बटोरी।

जीशान सिद्दीकी ने क्या कुछ कहा?

सिद्दीकी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के एक करीबी व्यक्ति ने उनसे मिलने के लिए 10 किलो वजन कम करने को कहा था। उन्होंने कहा,

मेरे साथ भारत जोड़ो यात्रा में जो कुछ हुआ है... राहुल गांधी अच्छे नेता हैं, अपना काम कर रहे हैं... मल्लिकार्जुन खरगे जी मेरे पिता समान हैं, पर वरिष्ठ नेता होने के बावजूद उनके हाथ बंधे हुए हैं, वो कभी-कभी कुछ चीजें नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'मुसलमानों से नफरत करती है कांग्रेस', जीशान सिद्दीकी को मुंबई युवा विंग के अध्यक्ष पद से हटाने पर BJP ने साधा निशाना

सिद्दीकी ने राहुल की टीम को बताया भ्रष्टाचारी

सिद्दीकी ने कहा कि राहुल गांधी की टीम तो पार्टी को खत्म करती जा रही है, ऐसा लगता है कि वह सामने वाली पार्टी से सुपारी ले ली है कि हम पार्टी को खत्म कर देंगे। उनके आस-पास के लोग कैसे बात करते हैं... मुझे भारत जोड़ो यात्रा में जब मैं चल रहा था तो मुझे हटाया गया है। उन्होंने कहा,

उनके एक करीबी व्यक्ति ने तो मुझे यह कहा था कि पहले 10 किलो कम कर फिर राहुल गांधी से मिलवाऊंगा। अरे मैं तुम्हारा विधायक हूं... मुंबई यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष हूं, तुम किसी को बॉडी शेमिंग कर रहे हो। मैं फिर भी चल रहा हूं ना? क्या मैं तुम्हारा खाता हूं।

यह भी पढ़ें: 'अल्पसंख्यकों के नाम पर ढोंग बंद करे पार्टी', जीशान सिद्दीकी का कांग्रेस को खरी-खरी

सिद्दीकी ने वायनाड सांसद की टीम को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि राहुल तो अपना काम अच्छे से कर रहे हैं, मगर वह नहीं समझ पा रहे हैं कि उनके लोग बहुत असभ्य हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।