20 साल बाद पाकिस्तान से मिली खोई हुई मां, बेटी ने सरकार से लगाई वापसी की गुहार
इंटरनेट मीडिया की बदौलत 20 साल से लापता एक बेटी की मां पाकिस्तान में मिल गई। मुंबई की रहने वाली यास्मीन शेख कुक के तौर पर दुबई गई थी लेकिन उसके बाद कभी वापस नहीं आयी। अब अचानक मां का पता मिलने से बेटी की खुशी का ठिकाना नहीं है।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Thu, 04 Aug 2022 09:29 AM (IST)
मुंबई, एजेंसी। इंटरनेट मीडिया ने एक बार फिर बिछड़े लोगों को मिलाने में अहम भूमिका निभायी है। मुंबई की एक महिला को उसकी लापता मां से मिलवाने में इंटरनेट मीडिया ने मदद की है। मुंबई की रहने वाली यास्मीन शेख ने खुलासा किया कि उनकी मां कुक के तौर पर काम करने दुबई गई थीं लेकिन वापस नहीं आईं।
यास्मीन शेख ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया, "मुझे अपनी मां के बारे में 20 साल बाद पाकिस्तान स्थित इंटरनेट मीडिया अकाउंट के जरिए पता चला, जिसने उनका एक वीडियो पोस्ट किया।"
मां दुबई जाती थी
यास्मीन ने कहा, 'उनकी मां अक्सर 2-4 साल के लिए कतर जाती थीं लेकिन इस बार वह एक एजेंट की मदद से गई और उसके बाद वह कभी नहीं लौटीं। हमने उनका पता लगाने की कोशिश की लेकिन सारी कोशिशें बेकार गईं और सबूतों के अभाव में हम शिकायत भी दर्ज नहीं कर सके।"शेख ने आगे कहा कि उसकी मां हमीदा बानो घर का हाउस हेल्प (रसोइया) के लिए दुबई गई थी। लेकिन उसके बाद उनका परिवार से कभी संपर्क नहीं हो पाया।
उनके सामने आए वीडियो का खुलासा करते हुए, बानो की बहन शाहिदा ने बताया कि जब उन्होंने अपने पति और भाई-बहनों के सही नाम लिए और दुबई जाने से पहले अपने घर के बारे में बताया तब जाकर हम उन्हें पहचान पाये। सरकार से लगायी गुहार महिला ने आगे कहा, "जब हम अपनी मां के ठिकाने के बारे में पूछताछ करने के लिए एजेंट के पास जाते थे, तो वह (एजेंट) कहती थी कि मेरी मां हमसे मिलना या बात नहीं करना चाहती।"
शेख की बहन और बेटी ने इतने सालों बाद उनसे मिलना एक चमत्कार की तरह लग रहा है। इसके साथ ही सरकार से उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने में मदद करने का आग्रह किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।