Move to Jagran APP

Maharashtra Assembly Results: महाराष्ट्र में बुरी हार से टेंशन में कांग्रेस, पार्टी ने बताया क्या होगा अगला कदम?

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी समर्थित महायुति को शानदार जीत मिली है। राज्य में अकेले बीजेपी ने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं महाविकास अघाड़ी को हार का सामना करना पड़ा। महाराष्ट्र चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस का बयान आया है। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि चुनाव में अपनी चौंकाने वाली हार के कारणों पर सामूहिक रूप से आत्मचिंतन करेंगे

By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sun, 24 Nov 2024 12:08 PM (IST)
Hero Image
चुनाव में मिली हार पर अपने सहयोगियों के साथ आत्ममंथन करेगी कांग्रेस (फाइल फोटो)
पीटीआई, मुंबई। Maharashtra Assembly Elections Results: महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आ गए। इस चुनाव में बीजेपी समर्थित महायुति ने एक बार फिर से जीत हासिल की है। वहीं, महाराष्ट्र में अकेले बीजेपी ने अब तक का शानदार प्रदर्शन किया है। महाराष्ट्र में हुए इस चुनाव में एमवीए को हार का सामना करना पड़ा।

महाराष्ट्र में मिली हार के बाद कांग्रेस ने कहा कि पार्टी और महा विकास अघाड़ी के अन्य सहयोगी महत्वपूर्ण चुनाव में अपनी चौंकाने वाली हार के कारणों पर सामूहिक रूप से आत्मचिंतन करेंगे। इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी को केवल 46 सीटें ही मिल पाईं।

आत्ममंथन करेगी कांग्रेस

एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले और अविश्वसनीय हैं। एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा, "हमें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हुआ। यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी की हार नहीं थी, बल्कि पूरे महा विकास अघाड़ी की हार थी। पहले हमें यह स्पष्ट रूप से समझ लेना चाहिए कि क्या हुआ है।" आगे उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में हार के बाद पूरी चुनाव प्रक्रिया पर उन्हें आश्चर्य हुआ।

गढ़ों में ही लगा झटका

के सी वेणुगोपाल ने कहा कि सबसे चौंकाने वाली बात है कि शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के गढ़ों में हमें भारी झटका लगा। यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी की नहीं बल्कि पूरे गठबंधन की विफलता है। चुनाव में मिली हार का हम साथ बैठकर सामूहिक रूप से आत्मनिरीक्षण करेंगे।

महाराष्ट्र में किसको मिली कितने सीटें?

चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 132 सीटें, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं। वहीं, एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवारों ने 10 सीटें, कांग्रेस ने 16 और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीटें जीतीं हैं।

वायनाड पर क्या बोले कांग्रेस नेता?

केरल के वायनाड सीट पर मिली प्रियंका गांधी की जीत से जुड़े एक सवाल पर एआईसीसी महासचिव ने कहा कि यह पूरी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी को वायनाड में इस भारी बहुमत की उम्मीद थी। मतदान के तुरंत बाद, बहुमत को लेकर बड़ी चिंता थी। लेकिन, पार्टी के आंतरिक आकलन के बाद, हमें यकीन था कि कम मतदान प्रतिशत प्रियंका के बहुमत को प्रभावित नहीं करेगा।

प्रियंका ने हासिल की ऐतिहासिक जीत

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव में चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की, जो उनके भाई राहुल गांधी के 2024 के लोकसभा चुनावों में जीत के अंतर से अधिक है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।