Move to Jagran APP

शिवसेना विधायकों की अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर अगले सप्ताह सुनवाई करेंगे स्पीकर, SC जता चुका है नाराजगी

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर शिवसेना विधायकों की अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर अगले सप्ताह सुनवाई करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इसी वर्ष मई में विधानसभा अध्यक्ष को निर्णय करने को कहा था। अब तक मामले में निर्णय न सुनाए जाने पर कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट नाराजगी भी जता चुका है। नार्वेकर ने पिछले सप्ताह दोनों गुटों के विधायकों की याचिकाओं पर सुनवाई शुरू भी कर दी है।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 22 Sep 2023 11:57 PM (IST)
Hero Image
शिवसेना विधायकों की अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर अगले सप्ताह सुनवाई करेंगे महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर। फाइल फोटो।
राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर शिवसेना विधायकों की अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर अगले सप्ताह सुनवाई करेंगे। पिछले वर्ष शिवसेना में हुए विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे गुट और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने एक-दूसरे के खिलाफ विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की थीं। सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं पर निर्णय करने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा है।

सुप्रीम कोर्ट जता चुका है नाराजगी

सुप्रीम कोर्ट ने इसी वर्ष मई में विधानसभा अध्यक्ष को निर्णय करने को कहा था। अब तक मामले में निर्णय न सुनाए जाने पर कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट नाराजगी भी जता चुका है। तब विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था कि वह निर्णय सुनाने में जानबूझकर देरी नहीं करना चाहते, लेकिन जल्दबाजी भी नहीं करेंगे, क्योंकि इससे अन्याय हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः शिंदे सहित 16 विधायकों की अयोग्यता का मामला, राहुल नार्वेकर बोले- याचिकाओं पर न विलंब करूंगा और न ही...

34 विधायकों की याचिकाओं पर हो चुकी है सुनवाई

नार्वेकर ने पिछले सप्ताह दोनों गुटों के विधायकों की याचिकाओं पर सुनवाई शुरू भी कर दी है। अब तक 34 विधायकों की याचिकाएं सुनी जा चुकी हैं। बाकी विधायकों की याचिकाओं पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की उम्मीद है। इस बीच शिवसेना के दोनों गुटों के नेता एक-दूसरे पर छींटाकशी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।

संजय राउत ने विधानसभा अध्यक्ष पर किया कटाक्ष

उद्धव गुट के प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने तो विधानसभा अध्यक्ष पर ही कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल नार्वेकर को पार्टियां बदलने का इतना अनुभव है कि उन्हें लगता है कि एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का विचार कभी असंवैधानिक हो ही नहीं सकता।

यह भी पढ़ेंः 'विधायकों की अयोग्यता वाली याचिकाओं पर जल्द होगा फैसला', SC के निर्देश के बाद महाराष्ट्र स्पीकर का वादा

मालूम हो कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पहले अविभाजित शिवसेना में ही थे। उसके बाद राकांपा होते हुए वह भाजपा में आए हैं। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है कि अध्यक्ष का रुख ऐसा होना चाहिए कि वह संविधान को ध्यान में रखते हुए न्याय करें। ये 40 विधायक (मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके साथ गए 39 विधायक) विश्वासघाती हैं। इसलिए उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।