Move to Jagran APP

Maharashtra: महाराष्ट्र के भिवंडी में ढही 2 मंजिला इमारत, 3 लोगों की मौत; 10 घायल; कई के फंसे होने की आशंका

Maharashtra Building Collapse भिवंडी में दो मंजिला जर्जर इमारत ढह गई है। इमारत के ढहने से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sat, 29 Apr 2023 08:04 PM (IST)
Hero Image
Maharashtra Building Collapse महाराष्ट्र के भिवंडी में हादसा।
मुंबई, एजेंसी। Maharashtra Building Collapse महाराष्ट्र में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। भिवंडी में दो मंजिला जर्जर इमारत ढह गई है। इमारत के मलबे के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। जानकारी मिलने के बाद दमकल व आपदा सहित पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में ढही इस इमारत में गोदाम बना था, जिसमें परिसर में रहने वाले और काम करने वाले कई लोग फंस गए। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया गया है क्योंकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

सावंत ने कहा कि वर्धमान कंपाउंड में ग्राउंड प्लस दो मंजिला इमारत दोपहर करीब 1.45 बजे ढह गई। चार परिवार ऊपरी मंजिल पर रहते थे, जबकि मजदूर भूतल पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भिवंडी, ठाणे और अन्य आसपास के इलाकों से दमकल गाड़ियों को खोज और बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है।

नागपुर में भी हादसा 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शनिवार को नागपुर में एक निर्माणाधीन कॉलेज में स्लैब का एक हिस्सा गिरने से एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। हिंगना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना नागपुर के वानाडोंगरी इलाके में स्कूल ऑफ स्कॉलर्स (एसओएस) कॉलेज में हुई।

हादसे के वक्त पीड़ित रवींद्र उमरेडकर ड्यूटी पर थे। अधिकारी ने कहा कि वह मलबे में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।