Move to Jagran APP

Maharashtra: जलगांव के छत्रपति शिवाजी नगर इलाके में ढही इमारत, एक की मौत; बचाव अभियान जारी

महाराष्ट्र से 29 अगस्त (मंगलवार) को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राज्य में जलगांव के छत्रपति शिवाजी नगर इलाके में इमारत ढह गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दुर्घटना के तुरंत बाद ही खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है । ‌वहीं घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई है । ‌

By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Tue, 29 Aug 2023 03:35 PM (IST)
Hero Image
दुर्घटना के तुरंत बाद ही खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। ‌
मुंबई, एएनआई। ‌ महाराष्ट्र से 29 अगस्त (मंगलवार) को एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई। राज्य में जलगांव के छत्रपति शिवाजी नगर इलाके में इमारत ढह गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ‌इमारत ढहने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। दुर्घटना के तुरंत बाद ही खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है । ‌वहीं, घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई है।

23 अगस्त को भी हुआ था ऐसा ही हादसा

इससे पहले मुंबई में 23 अगस्त (बुधवार) को एक ऐसी ही दुखद घटना घटी थी। नवी मुंबई के नेरुल इलाके में इमारत का एक स्लैब गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हुए थे। अधिकारीयों के अनुसार, तुलसी भवन इमारत की तीसरी मंजिल का स्लैब रात तकरीबन 9 बजे के ढह गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।