Maharashtra ByPoll Election Result 2023: कस्बा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर की जीत
Maharashtra ByPoll Election Result 2023 महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों कस्बा पेठ और चिंचवाड़ सीट पर वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी एक एक सीट से आग हैं। कस्बा से कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर आगे हैं तो वहीं चिंचवाड़ से बीजेपी के अश्विनी जगताप आगे हैं।
By Preeti GuptaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 02 Mar 2023 04:14 PM (IST)
मुंबई,ऑनलाइन डेस्क। Maharashtra ByPoll Election Result 2023: महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों कस्बा पेठ और चिंचवाड़ सीट पर 27 फरवरी को मतदान हुआ था। तो वहीं आज दोनों सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना के दौरान कस्बा पेठ सीट से रवींद्र धंगेकर ने भारी मतो से जीत हासिल कर ली है तो वहीं अभी चिंचवाड़ सीट पर फिलहाल मतों की गिनती जारी है।
कस्बा सीट पर बीजेपी को करारी हार
महाराष्ट्र की कस्बा पेठ विधानसभा सीट पर बीजेपी को 28 साल बाद करारी हार मिली है। कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर ने भारी वोटों के साथ अपनी जीत दर्ज की है। बीजेपी के हेमंत रासने 10 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हार गए हैं। रवींद्र धंगेकर को 73194 वोट मिले हैं तो वहीं बीजेपी के हेमंत को 62,244 वोट मिले हैं।
चिंचवाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी लगातार आगे
पिंपरी चिंचवाड़ के लगातार 23वें राउंड में बीजेपी के अश्विनी जगताप बहुमत की ओर अग्रसर हैं। उन्हें अब तक 80,714 वोट मिले हैं। तो वहीं एनसीपी के नाना काटे भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उन्हें अब तक 71,216 वोट मिले हैं तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे 28,415 वोट मिले हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।