Maharashtra: दंत जयंती के मौके पर सीएम एकनाथ शिंदे ने दी बधाई, कई इलाकों का दौरा भी किया
Maharashtra Latest News महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दत्तात्रेय जयंती जिसे दत्त जयंती भी कहा जाता है। इस अवसर पर उन्होंने ठाणे के कई इलाकों का दौरा किया। बता दें इस अवसर पर शहर भर में ब्रह्मा विष्णु और महेश के संयुक्त अवतार भगवान दत्तात्रेय के अवतरण का दिन दत्त जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई जाती है।
ऑनलाइन न्यूज, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दत्तात्रेय जयंती, जिसे दत्त जयंती भी कहा जाता है। इस अवसर पर उन्होंने ठाणे के कई इलाकों का दौरा किया।
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde visits several areas in Thane on the occasion of Dattatreya Jayanti also known as Datta Jayanti.
Datta Jayanti is the celebration of the birth of Lord Dattatreya, the fusion of the trinity Gods Shiva, Vishnu, and Brahma. pic.twitter.com/virGcwuDkb
— ANI (@ANI) December 26, 2023
दत्त जयंती भगवान दत्तात्रेय के जन्म का उत्सव है, जो त्रिदेव भगवान शिव, विष्णु और ब्रह्मा का मिश्रण है। इस अवसर पर शहरभर में ब्रह्मा, विष्णु और महेश के संयुक्त अवतार भगवान दत्तात्रेय के अवतरण का दिन दत्त जयंती मंगलवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।