Move to Jagran APP

'खत्म करने के लिए ताकत होनी चाहिए', सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे को क्यों सिखाया राजनीति का पाठ?

पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह दर्शाता है कि दो पुराने अच्छे दोस्तों के बीच संबंध कितने कटु हो गए हैं। इसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि राजनीति में किसी को भी दूसरों को पूरी तरह से खत्म करने की बात नहीं करनी चाहिए। मुख्यमंत्री आगे कहा कि जो लोग चुनौती देने की बात करते हैं उन्हें समझना चाहिए कि हम कहां खड़े हैं।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Thu, 01 Aug 2024 04:43 PM (IST)
Hero Image
राजनीति में किसी को भी खत्म करने की बात नहीं करनी चाहिए- सीएम शिंदे (फाइल फोटो)
पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को चुनौती देने को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। सीएम शिंदे ने ठाकरे को लेकर कहा कि जो लोग दूसरों को चुनौती देने की बात कर रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि क्या उनमें ऐसा करने की ताकत है।

दरअसल, सीएम शिंदे का बयान पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक टिप्पणी के बाद आया है। ठाकरे ने बुधवार को फडणवीस को चुनौती देते हुए कहा, या तो आप वहां होंगे, या मैं वहां रहूंगा।"

या तो आप जेल में होंगे, या मैं वहां रहूंगा- उद्धव

उन्होंने कहा, "अनिल देशमुख ने हाल ही में बताया था कि कैसे फडणवीस ने मुझे और आदित्य ठाकरे को सलाखों के पीछे डालने की योजना बनाई थी। सब कुछ सहन करने के बाद, अब मैं दृढ़ संकल्प के साथ खड़ा हूं। या तो आप वहां होंगे, या मैं वहां रहूंगा।"

राजनीति में किसी को भी खत्म करने की बात नहीं करनी चाहिए

पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह दर्शाता है कि दो पुराने अच्छे दोस्तों के बीच संबंध कितने कटु हो गए हैं। शिंदे ने कहा कि राजनीति में किसी को भी दूसरों को पूरी तरह से खत्म करने की बात नहीं करनी चाहिए।

बयान देकर कोई भी दूसरे को खत्म नहीं कर सकता

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "जो लोग चुनौती देने की बात करते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि हम कहां खड़े हैं। इसके लिए ताकत की जरूरत होती है। बेकार के बयान देने की कोई भी दूसरे को खत्म नहीं कर सकता।"

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पालघर में नगर निगम टीम पर लोगों ने बोला हमला, अतिक्रमण की कार्रवाई का कर रहे थे विरोध

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।