Maharashtra Election 2024: वर्ली विधानसभा सीट से मिलिंद देवड़ा ने दाखिल किया नामांकन, बोले- ‘हम लोगों के लिए काम करेंगे’
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर सभी पार्टियां अपनी कमर कस चुकी हैं। वहीं मिलिंद देवड़ा ने आज वर्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया जहां उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे से है। इस दौरान उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन लोगों के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि हम यहां के लोगों के लिए काम करेंगे।
एएनआई, मुंबई (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। चुनावों से पहले महाराष्ट्र में सियासी जंग जारी है।
इस बीच राज्यसभा सांसद और वर्ली से शिवसेना विधायक उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने मंगलवार को कहा कि महायुति गठबंधन लोगों के लिए काम करेगा।मिलिंद देवड़ा ने आज वर्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया, जहां उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे से है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मिलिंद देवड़ा ने कहा, आज मैंने वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है... मैंने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार का आशीर्वाद लिया... हम यहां के लोगों के लिए काम करेंगे।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena candidate from Worli Assembly seat, Milind Deora holds roadshow ahead of filing his nomination for #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/kt5BpLWhZA
— ANI (@ANI) October 29, 2024
20 नवंबर को होंगे महाराष्ट्र में चुनाव
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे, तथा सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी।कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) से मिलकर बनी विपक्षी एमवीए, महायुति गठबंधन के खिलाफ राज्य में सत्ता हासिल करना चाहती है, जिसमें तीन पार्टियां शामिल हैं - एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी।इससे पहले देवड़ा ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को न्याय दिलाना है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि उनकी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राजनीतिक है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।