'क्या PM मोदी और अमित शाह का बैग चेक होगा' उद्धव ठाकरे ने EC को दी चुनौती; आखिर शिवसेना UBT प्रमुख ने क्यों कहा ऐसा?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जब शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पहुंचे थे तो उस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनका बैग चेक किया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। बैक चेक किए जाने के मामले पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने खुद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maharashtra Election। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जब सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पहुंचे थे, तो चुनाव आयोग ने उनकी बैग की तलाशी ली थी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। बैक चेक किए जाने के मामले पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने खुद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
उद्धव ठाकरे का केंद्र सरकार पर फूटा गुस्सा
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"मेरा बैग चेक कर लीजिए। चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना। आपको जो खोल कर देखना है देख लीजिए। यह वीडियो मैं रिलीज कर रहा हूं। इसके बाद मैं आप लोगों को खोलूंगा।"VIDEO | Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray's bags were checked by election officials after he arrived in Yavatmal via helicopter earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2024
(Source: Third Party)#MaharahstraElection2024 pic.twitter.com/sMkm0Cffcu
संजय सिंह ने घटना पर जताई नाराजगी
इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "महाराष्ट्र के अंदर किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि बाला साहेब ठाकरे की पार्टी के साथ कोई दुर्व्यव्हार कर सके, आज उस पार्टी के अगुआ उद्धव ठाकरे के साथ जिस तरह की बदसलूकी की गई, इसका सबक महाराष्ट्र की जनता सिखाएगी।"बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है।
यह भी पढ़ें: 'मोदी और शाह हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करना चाहते', उद्धव ठाकरे का BJP पर तीखा हमला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।