Move to Jagran APP

महाराष्ट्र में चेक हुआ अमित शाह का बैग, वीडियो शेयर कर बोले- निष्पक्ष चुनाव प्रणाली में विश्वास करती है भाजपा

Maharashtra Election 2024 गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में चुनावी रैलियां कीं जिसमें उन्होंने विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ उन्होंने चुनाव अधिकारियों द्वारा उनके बैग चेक किए जाने का वीडियो भी साझा किया। गौरतलब है कि इसे लेकर उद्धव ठाकरे ने पूर्व में सवाल उठाए थे। पढ़ें अमित शाह ने और क्या-क्या कहा।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Fri, 15 Nov 2024 05:22 PM (IST)
Hero Image
अमित शाह ने महाराष्ट्र में कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया। (File Image)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार के लिए गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को राज्य के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जनसभाओं को संबोधित करते हुए महाविकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने चुनाव अधिकारियों द्वारा की गई उनके सामान के जांच का वीडियो साझा किया और कहा कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव प्रणाली पर विश्वास रखती है।

गौरतलब है कि हाल ही में उद्धव ठाकरे ने अधिकारियो द्वारा अपने सामान की जांच की जाने का वीडियो साझा करते हुए सवाल किया था कि क्या पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह के भी इसी तरह से बैग चेक किए जाते हैं। इसी के जवाब में आज गृह मंत्री ने वीडियो शेयर किया।

निष्पक्ष चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है भाजपा: शाह

अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की गई। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।'

इसके अलावा अमित शाह ने अपनी रैलियों में महा विकास अघाड़ी और उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया। एक रैली में उन्होंने कहा, 'उद्धव जी कहते हैं कि मेरी शिवसेना असली शिवसेना है। आप मुझे बताइए कि क्या असली शिवसेना कभी औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने का विरोध कर सकती है? अहमदनगर का नाम अहिल्या नगर करने का विरोध कर सकती है क्या?'

उद्धव पर साधा निशाना

अमित साह ने आगे कहा, 'उद्धव बाबू अब आपकी सेना केवल उद्धव सेना बनकर रह गई है। असली शिवसेना तो भाजपा के साथ है। आने वाला चुनाव ये तय करने वाला है कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के रास्ते पर चलेगा या औरंगजेब के रास्ते पर चलेगा। हमारी महायुति ने बिना किसी कंफ्यूजन के छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर का रास्ता चुना है और ये अघाड़ी वाले औरंगजेब फैन क्लब वाले हैं। अघाड़ी झूठे लोगों की फौज है।'

गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा, 'राहुल बाबा, अगर आप सच बोलते हो तो वीर सावरकर जी के लिए 2 अच्छे वाक्य बोलकर दिखाओ। अपने साथी उद्धव ठाकरे जी के पिताजी महान बाला साहब ठाकरे जी का 2 मिनट के लिए बखान कर दीजिए। उद्धव जी, अगर हिम्मत है तो वीर सावरकर और महान बाला साहब ठाकरे जी के लिए राहुल बाबा से 2 अच्छे शब्द बुलवा कर दिखा दीजिए।'

मोदी जी बदलकर रहेंगे वक्फ कानून: शाह

वक्फ बोर्ड के कानून में संशोधन का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, 'मोदी जी वक्फ बोर्ड के कानून को बदलना चाहते हैं, लेकिन उद्धव जी, शरद पवार और सुप्रिया सुले इसका विरोध कर रहे हैं। उद्धव जी कान खोलकर सुन लीजिए, आप सभी जितना विरोध करना चाहते हैं कर लीजिए, लेकिन मोदी जी वक्फ का कानून बदलकर रहेंगे।'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।