Move to Jagran APP

Maharashtra Election: कितनी सीटों पर होगी महायुति की जीत? अजित पवार ने किया यह दावा; बारामती सीट को लेकर की ये भविष्‍यवाणी

Maharashtra Election अजित पवार ने बारामती सीट से जीत को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महायुति को 175 सीटें मिलेगी। वहीं बारामती सीट पर वो 1 लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे। बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव होना है। साल 1993 से ही अजित पवार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल करते आए हैं।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 11 Nov 2024 01:06 PM (IST)
Hero Image
बारामती विधानसभा सीट को लेकर अजित पवार ने किया बड़ा दावा।(फोटो सोर्स: जागरण)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maharashtra Election 2024।  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बारामती विधानसभा सीट की खूब चर्चा हो रही है। इसकी वजह है कि लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर पवार फैमिली के दो सदस्य आमने-सामने आ चुके हैं। दरअसल, एनसीपी (शरद पवार गुट) की ओर से युगेंद्र पवार अपने चाचा अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वो अजित पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं।

बारामती में चाचा-भतीजे की लड़ाई

साल 1993 से ही अजित पवार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल करते आए हैं। चाचा को इस बार मात देना युगेंद्र पवार के लिए एक बड़ी चुनौती है। हालांकि, युगेंद्र पवार कई बार चुनावी रैलियों में यह बात दोहरा चुके हैं कि बारामती की जनता शरद पवार के साथ है।

अजित पवार ने किया जीत का दावा

इसी बीच अजित पवार ने बारामती सीट से जीत को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महायुति को 175 सीटें मिलेगी। वहीं बारामती सीट पर वो 1 लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे। बता दें कि 20  नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव होना है।

लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी को मिली थी हार 

बता दें कि लोकसभा चुनाव में बारामती सीट पर अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को अपनी चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि, चुनाव में सुनेत्रा पवार को हार का सामना करना पड़ा था। 

40 विधायकों के साथ अजित ने चाचा के खिलाफ खोला था मोर्चा 

बताते चलें कि पिछले साल जुलाई में अजित पवार 40 विधायकों के साथ बागी हो गए थे। 54 विधायकों वाली एनसीपी पार्टी एक झटके में दो हिस्सों में बंट गई। वहीं, (एनसीपी ) अजित गुट भी भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ सरकार में शामिल हो गई। अजित पवार को देवेंद्र फडणवीस के साथ राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया।

यह भी पढ़ें: भतीजे से मिला धोखा भूले नहीं शरद पवार, बारामती में उतार दिया ऐसा उम्मीदवार; अब क्या करेंगे अजित पवार?

यह भी पढ़ें: भतीजे अजित को हराने के लिए चाचा ने चली बड़ी चाल, कौन हैं योगेंद्र पवार जो NCP शरद गुट से लड़ेंगे चुनाव?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।