महाराष्ट्र की इस सीट पर तीन 'सेना' आमने-सामने; चाचा उद्धव ने भतीजे अमित ठाकरे के खिलाफ किसे बनाया है उम्मीदवार?
Maharashtra Election सेंट्रल मुंबई की माहिम सीट से अमित ठाकरे (Amit Thackeray) चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि इस सीट पर तीन सेनाओं के बीच लड़ाई होनी वाली है। इस सीट पर शिवसेना शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने सदा सरवणकर को माहिम से अमित ठाकरे के खिलाफ उतारा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024) के लिए महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की शुरुआत कर दी है। बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की।
लिस्ट में उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे का भी नाम है। आदित्य वर्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, इस बार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने भी चुनावी ताल ठोक दी है।
माहिम सीट पर होगी 'महाभारत'
सेंट्रल मुंबई के माहिम सीट से अमित ठाकरे चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि इस सीट पर तीन 'सेनाओं' की लड़ाई होनी वाली है। इस सीट पर शिवसेना, शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अपने-अपने उम्मीदवार को उतारने का फैसला किया है।
एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने सदा सरवणकर को माहिम से अमित ठाकरे के खिलाफ उतारा है। यानी अब दादर माहिम निर्वाचन क्षेत्र में सदा सरवणकर (महायुति) बनाम अमित ठाकरे बनाम महेश सावंत (एमवीए) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।