Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में MVA बड़ी हार की ओर, कांग्रेस में तेज हुई रार; पूर्व CM बोले- हमारी तो लीडरशिप ही खराब
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने शानदार जीत दर्ज की है।वहीं MVA को 70 से कम सीटें मिली है। ऐसे में कांग्रेस में आपसी कलह शुरू हो गई है कांग्रेस से पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण दक्षिण कराड़ सीट से पीछे चल रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस की लीडरशीप पर निशाना साध दिया है उन्होंने कहा हमारी लीडरशीप बेहद खराब थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने शानदार जीत दर्ज की है। 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति को 200 से ज्यादा सीट मिल रही हैं। भाजपा अकेले 124 सीटों पर आगे है तो शिंदे की शिवसेना 55 सीटों पर आगे हैं।
वहीं MVA को 70 से कम सीटें मिली है। ऐसे में कांग्रेस में आपसी कलह शुरू हो गई है, कांग्रेस से पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण दक्षिण कराड़ सीट से पीछे चल रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस की लीडरशीप पर निशाना साध दिया है, चव्हाण ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र में हार के कारण गिनाए हैं, उन्होंने कहा, हमारी लीडरशीप बेहद खराब थी, यह भी हमारी हार की एक वजह हो सकती है।
लड़की बहिन योजना से महायुति को मिला फायदा
पृथ्वीराज चव्हाण ने आगे ये भी कहा, फिलहाल हम हार के कारणों का पता नहीं लगा सकते, उनका मानना है कि लड़की बहिन योजना से महायुति को फायदा मिला है, साथ ही आरएसएस ने बीजेपी की मदद की और इसे इसका फायदा मिला ।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।