Maharashtra Election: क्या शिंदे गुट ही असली शिवसेना? महाराष्ट्र के नतीजों ने किस बात पर लगाई मुहर
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की शिवसेना उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर भारी पड़ी है। मतगणना में जिन सीटों पर दोनों शिवसेना के बीच सीधी टक्कर रही उनमें से ज्यातातर सीटों पर शिंदे गुट उम्मीदवार आगे रहे हैं। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या महाराष्ट्र की जनता ने शिंदे की सेना को ही असली शिवसेना मान लिया है?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में सामने आए रुझानों के मुताबिक, महायुति गठबंधन लगातार बढ़त की ओर है। महायुति महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से 223 पर आगे चल रही है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी। इस चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को पछाड़ दिया है।
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की शिवसेना उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर भारी पड़ी है। मतगणना में जिन सीटों पर दोनों शिवसेना के बीच सीधी टक्कर रही, उनमें से ज्यातातर सीटों पर शिंदे गुट उम्मीदवार आगे रहे हैं। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या महाराष्ट्र की जनता ने शिंदे की सेना को ही असली शिवसेना मान लिया है?
अकेले शिंदे उद्धव पर पड़े भारी?
राज्य में सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने पूरे विपक्षी गठबंधन को पीछे कर दिया है। इस राज्य में सीएम एकनाथ शिंदे की अगुआई में बीजेपी, शिवेसना और एनसीपी का गठबंधन महायुति प्रचंड जनमत के साथ वापसी कर रहा है।देवेंद्र फडणवीस का पलड़ा भारी
साथ ही CM की रेस में देवेंद्र फडणवीस का पलड़ा भी भारी दिख रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र में BJP 145 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और वो 127 सीटों पर आगे चल रही है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना के रुझान पर आज भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा है कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होगी तो महाराष्ट्र और विकास करेगा, उन्होंने कहा, बीजेपी से ही मुख्यमंत्री होगा, मुझे लगता है कि देवेन्द्र फडणवीस ही सीएम होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।