Maharashtra Election Result: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर क्यों भड़के संजय राउत? MVA की जीत को लेकर किया बड़ा दावा
Maharashtra Election Result एग्जिट पोल के आंकड़ों पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि इस देश में एग्जिट पोल धोखा हैं। हमने लोकसभा चुनाव के दौरान एग्जिट पोल के 400 पार के आंकड़े देखे हमने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को 60 पार करते देखा। अब वे महाराष्ट्र के लिए डेटा दे रहे हैं। हम 160 सीटें जीत रहे हैं और महा विकास अघाड़ी सरकार बना रही है।
एएनआई, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए। एजेंसियों के सर्वेक्षणों के मुताबिक, महायुति गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलती दिख रही है। हालांकि, इन एग्जिट पोल के दावों को महाविकास अघाड़ी दल के नेता नकार रहे हैं।
एग्जिट पोल पर शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने कहा, "इस देश में एग्जिट पोल धोखा हैं। हमने लोकसभा चुनाव के दौरान एग्जिट पोल के '400 पार' के आंकड़े देखे, हमने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को 60 पार करते देखा। अब वे महाराष्ट्र के लिए डेटा दे रहे हैं। एग्जिट पोल पर भरोसा न करें। हम 160 सीटें जीत रहे हैं और महा विकास अघाड़ी सरकार बना रही है।"
#WATCH | #MaharashtraElections2024 | Mumbai: On Exit Polls, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "Exit Polls in this country are a fraud. We saw the '400 paar' data of Exit Polls during Lok Sabha elections, we saw Congress crossing 60 in Haryana Elections. Now, they are… pic.twitter.com/ZTqfD1fMDR
— ANI (@ANI) November 21, 2024
एग्जिट पोल पर नाना पटोले ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने भी एग्जिट पोल के दावों को नकार दिया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी दल की सरकार बनने जा रही है। उनके गठबंधन के नेता ही 25 नवंबर को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।उन्होंने कहा कि पिछली बार भी हरियाणा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन हम चुनाव हार गए। इस बार ज्यादातर एग्जिट पोल हमारी हार की भविष्यवाणी कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा के मिलिंद देवड़ा, महायुति गठबंधन की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। नाना पटोले ने दावा किया कि विदर्भ में अकेले कांग्रेस को ही 35 सीटें मिलेगी।
किस पार्टी ने कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव?
महा विकास अघाड़ी दलकांग्रेस ने 103 सीटेंशिवसेना (UBT) 89 सीटेंएनसीपी (शरद गुट) 87 सीटेंमहायुति दलभाजपा 149 सीटें शिवसेना 81 सीटें एनसीपी 59 सीटें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल
- MATRIZE का एग्जिट पोल के अनुसार, महायुति को 150-170, एमवीए को 110-130 और अन्य को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है।
- Chanakya Strategies एग्जिट पोल के अनुसार, महराष्ट्र में महायुति को 152 से 160, एमवीए गठबंधन को 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जाने का अनुमान है।
- Poll Diary एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति को 150 से 170, एमवीए गठबंधन को 110 से 130सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जाने का अनुमान है।
- P-Marq एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति को 137 से 157, एमवीए गठबंधन को 126 से 146 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें जाने का अनुमान है।