Maharashtra Assembly Elections: महायुति का CM फेस कौन? चुनाव से पहले अमित शाह ने दिया जवाब
अमित शाह ने महाराष्ट्र कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे कांग्रेस का पक्ष ले रहे हैं जिसके नेताओं ने शिव सेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे और हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर का अपमान किया है। उन्होंने अपने संबोधन में CM चेहरे को लेकर भी बात की है। उन्होंने कहा हम इस बार हम मुख्यमंत्री चुनने के लिए शरद पवार को मौका नहीं देंगे।
पीटीआई, मुंबई। गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने संबोधन में महाराष्ट्र कांग्रेस को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे कांग्रेस का पक्ष ले रहे हैं, जिसके नेताओं ने शिव सेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे और हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर का अपमान किया है।
अमित शाह ने कहा कि अभी तो हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं, लेकिन चुनाव के बाद हम सभी बैठकर इसपर विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान उन्होंने शरद पवार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ''मैं शरद पवार से कहना चाहता हूं कि फर्जी जनादेश बनाने की उनकी आदत अब काम नहीं आएगी।'' शरद पवार को महाराष्ट्र के लोगों को बताना चाहिए कि यूपीए सरकार में 10 साल तक मंत्री रहते हुए उनका उनके लिए क्या योगदान था। उन्होंने आगे कहा, बार हम मुख्यमंत्री चुनने के लिए शरद पवार को मौका नहीं देंगे।
'MVA का भरोसा पाताल से नीचे चला गया'
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) (जिसमें शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की राकांपा (सपा) शामिल हैं) की कोई विश्वसनीयता नहीं है। उन्होंने कहा, "महा विकास अघाड़ी का भरोसा पाताल से नीचे चला गया है। इसकी कोई विश्वसनीयता नहीं है।"अमित शाह ने कहा, महायुति (जिसमें भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की एनसीपी शामिल है) को एमवीए से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जिनकी विचारधारा लोगों का अपमान करती है और तुष्टिकरण को बढ़ावा देती है।
'क्या राहुल गांधी वीर सावरकर के लिए दो शब्द बोल सकते?'
शाह ने अपने भाषण में उद्धव ठाकरे से सवाल पूछते हुए ये भी कहा, ''मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि क्या वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द कहने का अनुरोध कर सकते हैं।'' उन्होंने आगे पूछा, क्या कोई कांग्रेस नेता बालासाहेब ठाकरे के सम्मान में कुछ शब्द कह सकता है।उन्होंने कहा, "मैं उद्धव ठाकरे को बताना चाहता हूं कि आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जो राम मंदिर, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, समान नागरिक संहिता, वक्फ बोर्ड संशोधनों का विरोध करते हैं और सावरकर को गाली देते हैं।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।