Move to Jagran APP

Maharashtra: बाल-बाल बची 36 यात्रियों की जान, चलती बस में लगी भीषण आग; दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

Maharashtra महाराष्ट्र के वडगांव में शनिवार को 36 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर हुआ। उन्होंने आगे बताया कि बस सवार सभी यात्रियों को समय रहते ही निकाल लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Sat, 27 Apr 2024 05:16 PM (IST)
Hero Image
चलती बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 36 यात्री। फोटोः एएनआई।
एएनआई, मुंबई। महाराष्ट्र के वडगांव में शनिवार को 36 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर हुआ।

उन्होंने आगे बताया कि बस सवार सभी यात्रियों को समय रहते ही निकाल लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।  

आग बुझाने में लगी दमकल की गई गाड़ियां

अधिकारी ने बताया कि बस में आग लगने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में लगी हुई हैं। उन्होंने आगे बताया कि बस में आग किस कारण से लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।