महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में दिक्कत आने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई है। पूर्व मंत्री को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद कुर्ला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी उनकी बेटी ने दी है। बता दें कि इससे पहले भी नवाब मलिक की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई थी।
एजेंसी, मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई है। पूर्व मंत्री को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद कुर्ला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी उनकी बेटी ने दी है।
बता दें कि इससे पहले भी नवाब मलिक की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई थी।
मेडिकल आधार पर मिली थी अंतरिम जमानत
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत भी मेडिकल आधार पर मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत छह महीने के लिए बढ़ा दी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल एसवी राजू के इस पर आपत्ति नहीं जताई थी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।