Move to Jagran APP

Maharashtra: शिवाजी महाराज के वाघनख और जगदंबा तलवार की होगी वापसी! शिंदे के मंत्री सुधीर ने किया दावा

Maharashtra महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने रविवार को कहा कि वह अगले महीने ब्रिटेन का दौरा करेंगे और 17वीं सदी में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा इस्तेमाल की गई तलवार और खंजर वापस लाने की कोशिश करेंगे।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 16 Apr 2023 03:00 PM (IST)
Hero Image
Maharashtra: शिवाजी महाराज के वाघनख और जगदंबा तलवार की होगी वापसी! (फाइल फोटो)
मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने रविवार को कहा कि वह अगले महीने ब्रिटेन का दौरा करेंगे और 17वीं सदी में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा इस्तेमाल की गई तलवार और खंजर वापस लाने की कोशिश करेंगे।

शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी

रायगढ़ जिले के खारघर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आयोजित एक कार्यक्रम में मुनगंटीवार ने कहा कि शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ जल्द ही मनाई जाएगी। उन्होंने कहा मैंने 'जगदंबा' तलवार और 'वाघनख' (बाघ के पंजे की तरह दिखने वाला खंजर) उपलब्ध कराने पर ब्रिटिश उप उच्चायुक्त एलन जेमेल और राजनीतिक द्विपक्षीय मामलों के उप प्रमुख, इमोजेन स्टोन के साथ चर्चा की थी।

मई के पहले सप्ताह में ब्रिटेन जाएंगे सुधीर मुनगंटीवार

मंत्री ने कहा मैं उसी सिलसिले में मई के पहले सप्ताह में ब्रिटेन जा रहा हूं और शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के लिए उनके तलवार और खंजर को वापस लाने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि इस पल को इतनी भव्यता के साथ मनाएंगे कि दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले इस देश को सलाम करेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।