Move to Jagran APP

Maharashtra: मुंबई ATS ने बोरीवली इलाके में एक गेस्ट हाउस में की छापेमारी, दिल्ली के 6 लोग गिरफ्तार; भारी मात्रा में किए हथियार जब्त

मुंबई एटीएस (Mumbai ATS) ने भारी मात्रा में हथियार गोला-बारूद के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया। एटीएस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं। एटीएस ने कहा आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की मुंबई इकाई ने मुंबई के बोरीवली इलाके में एक गेस्ट हाउस पर छापा मारा और 6 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3 बंदूकें और 36 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 07 Jan 2024 03:25 PM (IST)
Hero Image
मुंबई ATS ने बोरीवली इलाके में एक गेस्ट हाउस में की छापेमारी (Image: ANI)
एएनआई, मुंबई। आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) की मुंबई यूनिट ने बोरीवली इलाके में एक गेस्ट हाउस पर छापेमारी की। एटीएस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

वहीं, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। एटीएस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं।

3 बंदूकें और 36 जिंदा कारतूस किए बरामद

एटीएस ने कहा, 'आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की मुंबई इकाई ने मुंबई के बोरीवली इलाके में एक गेस्ट हाउस पर छापा मारा और 6 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3 बंदूकें और 36 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।' मामले की आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: 'तलाकशुदा मुस्लिम महिलाएं पुनर्विवाह के बाद भी गुजारा भत्ता की हकदार', बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें: Maharashtra: नागपुर की बर्फ फैक्ट्री में धमाके से तीन घायल, गैस रिसाव से सांस लेने में हो रही दिक्कत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।