'यह कोई गुप्त बैठक नहीं थी, मैं बैठक में...'; शरद-अजित पवार की मुलाकात पर बोले जयंत पाटिल
जयंत पाटिल ने साफ किया कि बैठक के बारे में कुछ खास कहने की जरूरत नहीं है। यह कोई गुप्त बैठक नहीं थी मैं शरद पवार के साथ गया था लेकिन इसकी जानकारी नहीं है कि अजित और शरद पवार के बीच क्या चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। बैठकें होती हैं मेरी भूमिका पहले ही बतायी जा चुकी है।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Sun, 13 Aug 2023 08:05 PM (IST)
मुंबई, पीटीआई: हर कोई सोच रहा है कि क्या शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात से महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से कोई हलचल शुरू हो गई है। यह बैठक पुणे में एक उद्योगपति के घर पर आयोजित की गई थी। इस मौके पर जयंत पाटिल भी मौजूद थे। इस बैठक के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी गई, लेकिन अब जयंत पाटिल ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि ये कोई गुप्त मुलाकात नहीं थी।
जयंत पाटिल ने कहा कि
जयंत पाटिल ने कहा कि मेरे भाई को एक कंपनी से लेनदेन के संबंध में ईडी का नोटिस मिला था। चार दिन पहले वे पूछताछ के लिए भी गए थे। इसका कल की बैठक से कोई लेना-देना नहीं है। एनसीपी में कोई विभाजन नहीं हुआ है, हर कोई शरद पवार की फोटो लगाता है। जयंत पाटिल ने यह भी कहा कि हमने इसकी जानकारी चुनाव आयोग को भी दे दी है.बैठक के बारे में कुछ खास कहने की जरूरत नहीं है। यह कोई गुप्त बैठक नहीं थी, मैं शरद पवार के साथ गया था, लेकिन इसकी जानकारी नहीं है कि अजित और शरद पवार के बीच क्या चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। बैठकें होती हैं, मेरी भूमिका पहले ही बतायी जा चुकी है।