Move to Jagran APP

Maharashtra COVID Update: राज्य में एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना, लगातार बढ़ रहे कोविड मामले, 787 एक्टिव केस

Maharashtra COVID Update राज्य में एक बार फिर कोविड संक्रमण के मामले में तेजी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 176 मामले दर्ज किए गए हैं।

By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Thu, 16 Mar 2023 09:47 AM (IST)
Hero Image
महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले
महाराष्ट्र, पीटीआई। पिछले कुछ दिनों में देखा जा रहा था कि देश में कोविड के मामले लगातार कम हो रहे थे। इसी बीच, महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमण के मामले में तेजी दर्ज की गई है। इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि देश में कोविड एक बार फिर पैर पसारने की तैयारी करने लगा है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को महाराष्ट्र में 176 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, इस बात की भी जानकारी दी गई है कि संक्रमण से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

रिकवरी रेट 98.17 प्रतिशत

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य का कोविड-19 टैली बढ़कर 81,38,829 हो गया, जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,426 रही है। मंगलवार को, राज्य में 155 कोविड मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हुई थी। राज्य की कोरोना वायरस रिकवरी दर 98.17 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत थी।

पिछले 24 घंटों में 7 हजार से ज्यादा कोविड टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 51 मरीज संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 79,89,616 हो गई है और राज्य में 787 सक्रिय मामले हैं। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 7,720 कोरोना वायरस टेस्ट किए गए, जिससे उनकी कुल संख्या 8,65,20,055 हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार बुधवार को देश में कोरोना वायरस के 402 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 3903 हो गए। 

बढ़ रहे वायरल संक्रमण के मामले

इसी के साथ ही देश में स्वाइन फ्लू और एच3एन2 वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। तमिलनाडु (545), महाराष्ट्र (170), गुजरात (170), केरल (42) और पंजाब (28) से स्वाइन फ्लू के अधिकतम मामले सामने आए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।