Maharashtra: नासिक में दर्दनाक हादसा, टावर वैगन ट्रेन ने चार ट्रैकमैन को कुचला; सभी की मौके पर मौत
Maharashtra नासिक जिले के लासलगांव स्टेशन के पास टावर वैगन ट्रेन ने चार रेलवे ट्रैकमैन को कुचल दिया। इस हादसे में चारों ट्रैकमैन की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए रेलवे कर्मचारियों ने इसके बाद प्रदर्शन शुरू कर दिया।
By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Mon, 13 Feb 2023 12:48 PM (IST)
नासिक, पीटीआई। महाराष्ट्र के नासिक जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, यहां के लासलगांव में एक टावर वैगन की चपेट में आने से चार रेलवे ट्रैकमैन की मौत हो गई। दरअसल, टावर वैगन का उपयोग बिजली खंडों में ओवरहेड उपकरण के रखरखाव के लिए किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना लासलगांव और उगांव स्टेशन के बीच तकरीबन सुबह 5.45 बजे हुई।
वैगन ट्रेन का ड्राइवर गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी कर्मचारी रेलवे के गैंगमैन थे, जो रेलवे ट्रैक की मरम्मत के काम में लगे थे। टावर वैगन ट्रेन (लाइट फिक्सिंग इंजन) गलत डायवर्जन से लासलगांव की तरफ से उगांव की ओर जा रहा था, जिसने चारों को अपने चपेट में ले लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानिय पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने वैगन ट्रेन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
चारों की मौके पर ही मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चारों की जांच करते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के नाम संतोष भाऊराव केदारे (उम्र 38 साल) , दिनेश सहादु दराडे (उम्र 35 साल), कृष्णा आत्माराम अहिरे (उम्र 40 साल) और संतोष सुखदेव शिरसाठ (उम्र 38 साल) बताए गए हैं। इस घटना से आस-पास के इलाके में सनसनी मच गई है और चारों मृतकों के गांव में मातम पसर गया है।नाराज रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
घटना बाद में, नाराज रेल कर्मचारियों ने लासलगांव रेलवे स्टेशन की पटरियों पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर किया। उन्होंने दावा किया कि दुर्घटना के तीन घंटे बाद भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। साथ ही, आरोप लगा रहे हैं कि लाइट रिपेयर इंजन के गलत दिशा में आने से रेलवे के चार कर्मचारियों की मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों ने मनमाड-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदावरी एक्सप्रेस को करीब 10 मिनट तक रोके रखा।
यह भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट से लापता NRI को पुलिस ने ढूंढ निकाला, 12 दिनों के बाद बेटी से मिलाया गया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।