Move to Jagran APP

विपक्षी दलों को नहीं भाया नार्वेकर को दलबदल कानून की समीक्षा समिति का अध्यक्ष बनाया जाना, सामने आई तीखी प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को दलबदल कानून की समीक्षा समिति का अध्यक्ष बनाया जाना महाराष्ट्र के विरोध दलों को नहीं भा रहा है। शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे एवं राकांपा शरद पवार गुट के नेता जीतेंद्र आह्वाड ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के 84वें सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दलबदल कानून की समीक्षा का निर्णय किया है।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 29 Jan 2024 10:04 PM (IST)
Hero Image
नार्वेकर को जिम्मेदारी सौंपना लोकतंत्र समाप्त करने वाला कदम- उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
ओमप्रकाश तिवारी, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को दलबदल कानून की समीक्षा समिति का अध्यक्ष बनाया जाना महाराष्ट्र के विरोध दलों को नहीं भा रहा है। शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे एवं राकांपा शरद पवार गुट के नेता जीतेंद्र आह्वाड ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

महाराष्ट्र विधानभवन में बीते शनिवार-रविवार को हुए अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के 84वें सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दलबदल कानून की समीक्षा का निर्णय किया। इसके लिए बनने वाली समिति की अध्यक्षता का दायित्व महाराष्ट्र के ही विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को सौंपा। लेकिन, लोकसभा अध्यक्ष का यह चयन महाराष्ट्र के विरोधी दलों को अच्छा नहीं लग रहा है।

नार्वेकर को जिम्मेदारी सौंपना लोकतंत्र समाप्त करने वाला कदम

शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सवाल किया है कि क्या राहुल नार्वेकर को यह जिम्मेदारी सौंपना देश में लोकतंत्र समाप्त करने वाला एक कदम माना जाना चाहिए। शिवसेना (उद्धव गुट) के ही प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने भी नार्वेकर पर तंज करते हुए कहा कि शायद उन्हें यह जिम्मेदारी इसलिए सौंपी गई होगी, क्योंकि उन्हें स्वयं दलबदल करने का काफी अनुभव है।

राहुल नार्वेकर को जिम्मेदारी सौंपा जाना दुखद- आह्वाड

राकांपा शरद पवार गुट के विधायक जीतेंद्र आह्वाड ने कहा है कि राहुल नार्वेकर को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने से बड़ी दुखद बात और क्या हो सकती है। गौरतलब है कि विरोधी दलों की यह प्रतिक्रिया इसलिए आ रही है, क्योंकि इसी महीने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिवसेना के दोनों गुटों की याचिका पर फैसला सुना चुके हैं।

नार्वेकर के निर्णय से दोनों गुट असंतुष्ट

हालांकि उन्होंने अपने फैसले में किसी गुट के किसी विधायक को अपात्र घोषित नहीं किया। लेकिन उनके इस निर्णय से दोनों ही गुट असंतुष्ट हैं और दोनों गुटों ने न्यायालय की शरण ली है। नार्वेकर ने यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुनाया था।

'ऐसे में शिंदे सरकार गिर जाएगी'

उद्धव गुट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित बगावत करने वाले 16 विधायकों को अपात्र ठहराने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। उसे उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट इन विधायकों को अपात्र घोषित कर देगा और शिंदे सरकार गिर जाएगी। लेकिन उसने यह फैसला करने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को सौंप दिया था।

नार्वेकर ने किसी गुट के विधायक को अपात्र नहीं ठहराया

नार्वेकर ने किसी गुट के किसी भी विधायक को अपात्र नहीं ठहराया। इससे दोनों गुटों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा राहुल नार्वेकर को यह महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपा जाना उद्धव गुट एवं शरद पवार गुट को रास नहीं आ रहा है।

हाल के अनुभव को देखते हुए सौंपी जिम्मेदारी

माना जा रहा है कि ओम बिरला ने उन्हें यह जिम्मेदारी उनके हाल के अनुभव को देखते हुए ही सौंपी है, क्योंकि हाल के वर्षों में शिवसेना और राकांपा जैसी टूट किसी और राज्य में देखने को नहीं मिली है। ये दोनों मामले पेचीदा थे। इनमें से शिवसेना के मामले में नार्वेकर 1200 पन्नों की रिपोर्ट तैयार कर फैसला सुना चुके हैं और राकांपा के मामले में कुछ ही दिनों में फैसला सुनाने वाले हैं।

स्वयं कानून के विद्यार्थी रहे युवा विधायक राहुल ने इन दोनों मामलों में दलबदल कानून का गहरा अध्ययन किया है। संभवत: इसीलिए उन्हें अन्य राज्यों के अनुभवी विधानसभा अध्यक्षों की तुलना में इस समिति की अध्यक्षता के लिए अधिक योग्य माना गया है।

ये भी पढ़ें: एंटीलिया मामले में शिंदे की जमानत याचिका पर कोर्ट ने की सुनवाई, कहा- पैरोल पर गए व्यक्ति के आपराधिक गतिविधि में शामिल होने की उम्मीद नहीं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।