Move to Jagran APP

पिता ने नहीं दिए रुपये तो बेटे ने रच डाली खुद के अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस को तीन दिन बाद ऐसे मिला सुराग

Maharashtra महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 20 वर्षीय युवक ने पिता से पैसे ऐंठने के लिए अपने अपहरण की झूठ कहानी रच डाली। वालीव पुलिस को एक स्थानीय निवासी से शिकायत मिली थी कि उसका बेटा सात दिसंबर को घर से बाहर गया था लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 10 Dec 2023 09:37 AM (IST)
Hero Image
पिता ने नहीं दिए रुपये तो बेटे ने रच डाली खुद के अपहरण की झूठी कहानी (फाइल फोटो)
पीटीआई, पालघर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 20 वर्षीय युवक ने पिता से पैसे ऐंठने के लिए अपने अपहरण की झूठ कहानी रच डाली।

पुलिस ने बताया कि परिवार वसई के फादरवाड़ी इलाके में रहता है। वालीव पुलिस को एक स्थानीय निवासी से शिकायत मिली थी कि उसका बेटा सात दिसंबर को घर से बाहर गया था, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा।

परिवार से मांगे 30 हजार रुपये

इसके बाद पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर 8 दिसंबर को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता को उसके बेटे ने फोन किया। उसने दावा किया कि तीन लोगों ने उसका अपहरण किया है और फिरौती के रूप में 30 हजार रुपये की मांग की।

पुलिस के अनुसार, इस दौरान उन्होंने पैसा नहीं देने पर युवक को मारने की भी धमकी दी। अधिकारी ने बताया कि बेटे ने भुगतान के लिए अपने पिता को एक क्यूआर कोड भी भेजा।

पुलिस ने युवक की बरामदगी के लिए बनाई चार टीमें

अधिकारी ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस फोन की जानकारी मिली तो तुरंत ही चार टीमें बनाई गईं और उन्होंने वसई, विरार, नालासोपारा और अन्य स्थानों पर युवक की तलाश की। इसके बाद युवक का शनिवार को वसई फाटा में पता चला।

यह भी पढ़ें- Weather Update: यूपी-बिहार में कोहरे के साथ बढ़ेगी ठंड, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट, पढ़ें ताजा अपडेट

पुलिस पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस ने युवक को मौके से बरामद किया और उससे कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह अपने पिता से पैसे चाहता था जो वह देने के लिए तैयार नहीं था। अधिकारी ने बताया कि इसलिए उसने अपने पिता से पैसे निकालने के लिए अपहरण का नाटक किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 20 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Hindi News Today: छत्तीसगढ़ में BJP विधायक दल की बैठक आज, पटना दौरे पर CM नीतीश कुमार से मिलेंगे अमित शाह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।