Maharashtra Police को है इस जोड़े की तलाश, घरवालों को जहर देकर लाखों के जेवरात लूट हुए रफूचक्कर
नालासोपारा पुलिस को एक ऐसे जोड़े की तलाश है जिन्होंने एक परिवार के दो सदस्यों को खाने में जहर देकर उनके घर से 12 लाख रुपये के गहनों की चोरी है। ये घर में खाना पकाने और रखवाली का काम करते थे।
By JagranEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 27 Sep 2022 03:40 PM (IST)
मुंबई, मिड डे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नालासोपारा शहर (Nalasopara) की पुलिस को एक ऐसे जोड़े की तलाश है जिन्होंने एक वकील और उनकी पत्नी को जहर देकर उनके घर से 12 लाख रुपये के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए।
इसके बाद दोनों पीड़ितों को आइसीयू में भर्ती कराना पड़ा, जहां दो दिनों के बाद उन्हें होश आया। बता दें कि वकील के परिवार ने शख्स को अपने यहां रखवाली के काम पर रखा था और महिला खाना बनाने का काम करती थी।
मुंबई में बच्चे की कस्टडी को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, जानें तलाक के बाद बच्चे पर किसका होता है अधिकार
भेलोरिया हाउस में ऐसे हुई लक्ष्मी और मानबहादुर की नियुक्ति
बता दें कि शिकायतकर्ता ब्रजेश भेलोरिया (Brajesh Bhelloriya) और उनकी पत्नी डाली सिंह (Dolly Singh) का घर नालासोपारा पश्चिम में कलम बीच के पास राजौड़ी में हैं। इनके घर का नाम भेलोरिया हाउस (Bhelloriya House) है। इनके घर पर पहले एक कुक था, जो काफी लंबे समय से इनके यहां खाना पकाने का काम करता था, लेकिन अभी हाल ही में वह अपने गांव चला गया।
उसके जाने के बाद इन्होंने दूसरे कुक की तलाश की। इस दौरान वहीं के एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन (Real Estate Businessman) ने इन्हें लक्ष्मी का नंबर दिया। भेलोरिया परिवार ने लक्ष्मी (Laxmi) को अपने यहां बतौर कुक रख लिया। लक्ष्मी घर में खाना पकाती थी और उसके पति मानबहादुर (Manbahadur) को घर की रखवाली की जिम्मेदारी दी गई थी।