Move to Jagran APP

Maharashtra Politics: असली शिव सेना पर थम नहीं रहा विवाद, विधानसभा अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग

महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधायकों की अपात्रता पर निर्णय सुनाने के बावजूद राजनीतिक विवाद थमता नहीं दिख रहा है। शिवसेना (उद्धव गुट) ने एक संवाददाता सम्मेलन कर राज्यपाल रमेश बैस से विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग की। दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष ने भी कहा कि ठाकरे गुट को संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है।

By Jagran News Edited By: Paras PandeyUpdated: Wed, 17 Jan 2024 06:53 AM (IST)
Hero Image
महाराष्ट्र में थमता नहीं दिख रहा विवाद
राज्य ब्यूरो, मुंबई।  महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधायकों की अपात्रता पर निर्णय सुनाने के बावजूद राजनीतिक विवाद थमता नहीं दिख रहा है। शिवसेना (उद्धव गुट) ने एक संवाददाता सम्मेलन कर राज्यपाल रमेश बैस से विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग की। दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष ने भी कहा कि ठाकरे गुट को संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है।

शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रवक्ता संजय राउत ने दो दिन पहले ही घोषणा कर दी थी कि मंगलवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे 10 जनवरी को सुनाए गए विधानसभा अध्यक्ष के फैसले की चीरफाड़ (पोस्टमार्टम) एक संवाददाता सम्मेलन में करेंगे।

इसी घोषणा के अनुसार, मंगलवार को वरली स्थित एनएससीआइ डोम में आयोजित संवाददाता सह कार्यकर्ता सम्मेलन में उद्धव ठाकरे कुछ वकीलों के साथ आए और शिवसेना के 2013 और 2018 के संगठनात्मक चुनाव का वीडियो दिखाते हुए यह बताने की कोशिश की कि पूरे विधि विधान से पार्टी के चुनावों के बावजूद उनसे शिवसेना पार्टी छीनने की कोशिश की जा रही है। 

गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने भी केंद्रीय चुनाव आयोग की तर्ज पर शिवसेना पर वास्तविक अधिकार शिंदे गुट का माना है। इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को यह कहकर चुनौती दे डाली कि बिना पुलिस सुरक्षा के आप लोग और हम भी जनता के बीच जाएं। जनता बता देगी कि शिवसेना किसकी है।

उन्होंने कहा कि जब पार्टी में मेरा पद अमान्य था, तो 2019 में अमित शाह मुझसे समर्थन मांगने मेरे घर क्यों आए थे।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह राज्यपाल रमेश बैस से विधानसभा अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग करेंगे। उद्धव का संवाददाता सम्मेलन समाप्त होते ही विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने भी एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उद्धव ठाकरे गुट को संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है।

उन्होंने कहा कि फैसला देने के बाद मुझे इस तरह प्रेस से बात करने की जरूरत नहीं थी, लेकिन जिस तरह संवैधानिक पद एवं उस पर बैठे व्यक्तियों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, सच्चाई सामने लाना जरूरी हो गया है। नार्वेकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ही फैसला किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।