Maharashtra Politics: बारामती में होगी ननद-भाभी के बीच लड़ाई, लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार के सामने होंगी सुप्रिया सुले
महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर पवार बनाम पवार की लड़ाई होगी। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने शनिवार को सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस सीट पर पवार परिवार में चुनावी मुकाबला देखेने को मिलेगा। सुनेत्रा पवार अजीत पवार की चचेरी बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर पवार बनाम पवार की लड़ाई होगी। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने शनिवार को सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस सीट पर पवार परिवार में चुनावी मुकाबला देखेने को मिलेगा।
सुनेत्रा पवार अजीत पवार की चचेरी बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। राकांपा (अजीत गुट) के नेता सुनील तटकरे ने आधिकारिक तौर पर सुनेत्रा अजीत पवार को बारामती लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित किया। घोषणा करते हुए तटकरे ने इस बात पर जोर दिया कि यह लड़ाई पारिवारिक झगड़े के बजाय विचारधाराओं के टकराव का प्रतीक है। टिकट मिलने के बाद सुनेत्रा पवार ने कहा कि यह हमारे लिए भाग्यशाली दिन है।
सुनेत्रा पवार ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा कि मुझे चुनाव लड़ने में सक्षम समझने के लिए मैं नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और महायुति (शिवसेना, भाजपा और राकांपा) के सभी नेताओं को धन्यवाद देती हूं। सुले से मुकाबला करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने लड़ाई अपने हाथ में ले ली है।
बारामती सीट पवार परिवार का गढ़
55 वर्षों से अधिक समय से बारामती लोकसभा सीट पवार परिवार का गढ़ रही है। शरद पवार ने 1967 में पहली बार बारामती से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीता। उन्होंने 1972, 1978, 1980, 1985 और 1990 के विधानसभा चुनावों में यह सीट बरकरार रखी। बाद में सुप्रिया सुले ने कमान संभाली और 2009 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी का हिस्सा राकांपा (शरद गुट) महाराष्ट्र में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
राकांपा ने बारामती से सुप्रिया को बनाया उम्मीदवार
राकांपा (शरद गुट) ने शनिवार को महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की, जिसमें बारामती से सुप्रिया सुले को बरकरार रखा गया है। अहमदनगर से अजीत पवार खेमे से पाला बदलने वाले नीलेश लंके को मैदान में उतारा गया है। राकांपा (शरद गुट) के प्रमुख जयंत पाटिल ने सूची की घोषणा करते हुए कहा कि सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे को क्रमश बारामती और शिरूर निर्वाचन क्षेत्रों से बरकरार रखा गया है।भास्कर भागरे को नासिक की डिंडौरी सीट से और पूर्व कांग्रेस विधायक अमर काले को वर्धा से उम्मीदवार बनाया गया है। भगरे डिंडौरी (सुरक्षित) सीट पर केंद्रीय मंत्री और मौजूदा भाजपा सांसद भारती पवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। पारनेर से मौजूदा विधायक लंके का मुकाबला अहमदनगर से भाजपा सांसद सुजय विखे पाटिल से होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।