Move to Jagran APP

महाराष्ट्र चुनाव में राज ठाकरे के बेटे अमित को मिली करारी हार, किसे मिली कितनी सीटें; यहां देखें पूरी लिस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को तगड़ा झटका लगा है। राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी चुनाव हार गए हैं। MNS ने अपने 125 कैंडिडेट उतारे थे लेकिन पार्टी इस चुनाव में खाता तक नहीं खोल पाई। वहीं प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अगाड़ी (वीबीए) 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।अब आगे बताते हैं किस पार्टी को कितनी सीटें मिली हैं

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 24 Nov 2024 09:49 AM (IST)
Hero Image
राज ठाकरे के बेटे अमित को मिली करारी हार
पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को सबसे बड़ा झटका लगा है। राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी चुनाव हार गए हैं। MNS ने अपने 125 कैंडिडेट उतारे थे लेकिन पार्टी इस चुनाव में खाता तक नहीं खोल पाई।

राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अगाड़ी (वीबीए) 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनावों में असर डालने में विफल रही हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति ने बंपर जीत हासिल की है। महायुति को 230 सीटों पर जीत हासिल हुई है। भाजपा ने अकेले 132 सीट पर जीत हासिल की।

SP को मिली दो सीटें

वहीं समाजवादी पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टियां थोड़ी बेहतर स्थिति में थीं। शनिवार को सामने आए नतीजों के मुताबिक, एसपी को दो सीटें मिलीं, जबकि एआईएमआईएम को एक सीट मिली।

क्या रहा बहुजन समाज पार्टी का हाल?

बहुजन समाज पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) ने क्रमशः 237 और 28 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, लेकिन इससे कोई असर नहीं हुआ। दरअसल, बसपा ने राज्य विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा उम्मीदवार उतारे थे। जहां मनसे ने 125 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, वहीं वीबीए ने 200 उम्मीदवार उतारे थे। दोनों पार्टियां राज्य में खाता खोलने में नाकाम रहीं।

संयोग से, वोटों की गिनती की पूर्व संध्या पर अंबेडकर ने दावा किया कि उनकी पार्टी को बड़ी संख्या में सीटें मिलेंगी और उन्हें यह चुनने का मौका मिलेगा कि कौन सा पक्ष सरकार बना सकता है।

मुंबई की माहिम सीट पर हारे अमित ठाकरे

एमएनएस के लिए बुरी खबर तब और बढ़ गई जब पार्टी प्रमुख के बेटे अमित ठाकरे मुंबई की माहिम सीट पर तीसरे स्थान पर हार गए। राजू शेट्टी के नेतृत्व वाला स्वाभिमानी पक्ष, जिसने 19 उम्मीदवार उतारे थे, भी इस चुनाव में अपना परचम लहराने में विफल रहा। विशेषकर पश्चिमी महाराष्ट्र में किसानों के बीच इसका प्रभाव ज्यादा माना जाता है। बच्चू कडू के नेतृत्व वाली प्रहार जनशक्ति पार्टी ने भी 38 सीटें लड़ीं लेकिन कोई भी सीट जीतने में असफल रही।

158 पार्टियों ने लड़ा था चुनाव

समाजवादी पार्टी, जन सुराज्य शक्ति ने दो-दो सीटें जीतीं। सीपीएम, एआईएमआईएम, राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी और राजश्री शाहू विकास अघाड़ी को एक-एक सीट मिली।20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में कुल 158 पार्टियों ने चुनाव लड़ा था।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Election Results: अपनों पर भारी सियासत! पिता ने बेटी को, भाई ने बहन को और चाचा ने भतीजे को दी मात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।