Maratha Reservation Row LIVE: 'मराठा आरक्षण पर सभी दल सहमत, थोड़ा वक्त लगेगा', सर्वदलीय बैठक के बाद बोले CM शिंदे
Maharashtra Quota Row LIVE महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर विरोध लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने मराठा आरक्षण विवाद को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। एकनाथ शिंदे ने कहा कि मराठा आरक्षण को लेकर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि आरक्षण देने को लेकर थोड़ा समय दिया जाए।
शिंदे से सभी से किया शांति बनाने का अनुरोध
#WATCH | Mumbai: After the all-party meeting on the Maratha reservation, Maharashtra CM Eknath Shinde says, "...I request Manoj Jarange Patil to have faith in the efforts of the government...This protest has started taking a new direction...Common people should not feel insecure.… pic.twitter.com/PRjiXKZaZD
— ANI (@ANI) November 1, 2023
मनोज जारांगे खत्म करेंगे अपना अनशन
मराठा आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक में पारित हुए प्रस्ताव के बाद कार्यकर्ता मनोज जारांगे से अनिश्चितकालीन अनशन खत्म करने को कहा गया है।मराठा आरक्षण को लेकर चल रहा काम- शिंदे
In all-party meeting called by Maharashtra government, all political parties stand with the state government on providing Maratha reservation. pic.twitter.com/y5eTddMdjD
— ANI (@ANI) November 1, 2023
नागपुर में फड़णवीस के आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर राज्य के कुछ हिस्सों में चल रहे आंदोलन के मद्देनजर पुलिस ने नागपुर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मंगलवार शाम को धरमपेठ इलाके के त्रिकोनी पार्क में फड़णवीस के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।अधिकारी ने कहा, उन्होंने आदेश दिया कि मराठा आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी जाए। बता दें कि नागपुर बीजेपी नेता फड़णवीस का गृहनगर है।विशेष विधानसभा सत्र की मांग
मराठा आरक्षण को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में जमकर हंगामा देखने को मिला। इस दौरान मराठा समुदाय को आरक्षण की मांग के समर्थन में विभिन्न दलों के विधायकों के एक समूह ने महाराष्ट्र सचिवालय 'मंत्रालय' के पास विरोध प्रदर्शन किया। अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा समूह, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के प्रदर्शनकारी विधायक सचिवालय भवन की सीढ़ियों पर हाथों में समर्थन के लिए लिखे गए संदेश लेकर बैठ गए। पुलिस ने बताया कि कुछ विधायकों ने यह कहते हुए मंत्रालय के गेट पर ताला लगाने की कोशिश की कि जब तक मराठा समुदाय को आरक्षण नहीं मिल जाता, वे प्रशासन को काम नहीं करने देंगे।शिंदे ने की सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में मराठा आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान बैठक में डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, सीएम एकनाथ शिंदे, NCP प्रमुख शरद पवार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।Maharashtra CM Eknath Shinde chairs all-party meeting on Maratha reservation in Mumbai pic.twitter.com/c6vVxRpXwT
— ANI (@ANI) November 1, 2023
शिंदे सर्वदलीय बैठक के लिए पहुंचे गेस्ट हाउस
मराठा आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के शैयाद्री गेस्ट हाउस पहुंचे।मराठा आरक्षण समर्थकों ने मराठा आरक्षण मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारे लगाए।#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde arrives at Mumbai's Shayadri Guest House for the all-party meeting on Maratha reservation pic.twitter.com/SCW2TQEead
— ANI (@ANI) November 1, 2023
#WATCH | Pune, Maharashtra: Maratha reservation supporters protest and raise slogans against the state government over the Maratha reservation issue. pic.twitter.com/M4cvRFL6yY
— ANI (@ANI) November 1, 2023
प्रदर्शन में अब तक 400-500 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मराठा आरक्षण को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। कल पुणे शहर में नवले ब्रिज के पास मराठा आरक्षण समर्थक विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग 48 को अवरुद्ध करने और टायर जलाने के लिए 400-500 (लगभग) लोगों पर मामला दर्ज किया है।पुणे पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अब तक 10 लोगों की पहचान की जा चुकी है और अन्य की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है. प्रदर्शनकारियों पर सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 143, 146, 188,336 के तहत मामला दर्ज किया गया।Maharashtra | Pune police have booked 400-500 (apx) people for blocking and burning tyres on Pune-Bengaluru National Highway 48 yesterday during a pro Maratha quota protest near Navle Bridge in Pune city.
— ANI (@ANI) November 1, 2023
According to senior police official of Pune Police, 10 people have been…
आरक्षण की मांग को लेकर एकत्र हुए लोग
उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के कुशनूर इलाके में हुई जहां सैकड़ों मराठा कार्यकर्ता समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर एकत्र हुए थे।अधिकारी ने बताया कि कोकाटे ने आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की लेकिन उन पर पत्थर फेंके गए और उनके हाथ में चोट लग गई। उन्होंने बताया कि घटना में कम से कम 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 25 अक्टूबर को आरक्षण की मांग को लेकर कार्यकर्ता मनोज जारंगे द्वारा भूख हड़ताल शुरू करने के बाद मराठा समुदाय का आंदोलन तेज हो गया है और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हिंसक रूप ले लिया है।विधायक के आवास पर हुई तोड़फोड़
मराठा आरक्षण के लिए नारे लगा रहे दो लोगों को मुंबई के कोलाबा में आकाशवाणी के पास विधायकों के आवास पर राज्य मंत्री और राकांपा नेता हसन मुश्रीफ की कार में तोड़फोड़ करते देखा गया। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इसकी जानकारी पुलिस ने दी।Maharashtra | Two men raising slogans for Maratha reservation seen vandalising the car belonging to State minister & NCP leader Hasan Mushrif at the MLAs' residence near Akashvani in Mumbai's Colaba, say police. Police have detained three people in this connection. pic.twitter.com/SulHanIChF
— ANI (@ANI) November 1, 2023
शिंदे ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
मराठा आरक्षण मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसक रूप ले चुके मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच राज्य की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। लेकिन उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना (यूबीटी शिवसेना) को इस बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है।यूबीटी शिवसेना के सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि सर्वदलीय बैठक में उनकी पार्टी के सांसदों और विधायकों को आमंत्रित नहीं किया गया है। राउत ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में केवल महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे को बुलाया गया है।सर्वदलीय बैठक में शिवसेना गुट को नहीं मिला निमंत्रण
महाराष्ट्र सरकार द्वारा मराठा आरक्षण पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि मराठा आरक्षण प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं। विधायकों के घरों को आग लगाई जा रही है। राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक साथ आना चाहिए। उन्होंने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें लगभग 20-25 लोगों को बुलाया गया है, लेकिन उनकी बैठक में शिवसेना के सांसदों या विधायकों को नहीं बुलाया गया है। मराठा आरक्षण मुद्दे पर कोई समाधान निकाला जाना चाहिए।यह भी पढ़ें- Maratha Reservation: मराठा आंदोलन के बीच CM शिंदे ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, उद्धव गुट को नहीं दिया न्यौता यह भी पढ़ें- मराठा आरक्षण को लेकर जरांगे पाटिल ने दी आंदोलन तेज करने की धमकी, मांगें नहीं हुई पूरी तो उठाएंगे ये कदमShiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut on all-party meeting on Maratha reservation called by Maharashtra government
— ANI (@ANI) November 1, 2023
"Maratha reservation protestors are on the roads. Houses of MLAs are being torched. Law and order have collapsed in the state. There should be no politics on this issue.… pic.twitter.com/ItkiUkFCOU