Maharashtra Road Accident: अमरावती और बुलढाणा में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की मौत; 17 घायल
Maharashtra Road Accident महाराष्ट्र के अमरावती और बुलढाणा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सड़क हादसे में 6 लोगों ने गंवाई जान
मुंबई-नागपुर राजमार्ग पर आपस में टकराया बस और कंटेनर
पुलिस ने बताया कि ये हादसा राज्य की राजधानी मुंबई से 450 किलोमीटर दूर स्थित बुलढाणा जिले के मुंबई-नागपुर राजमार्ग पर सिंदखेड़ राजा कस्बे के पास हुआ है। अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस पुणे से मेहकर की ओर जा रही थी, जब यह ट्रक से टकरा गई।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस ने कहा कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि मरने वालों में चार बस यात्री और दोनों वाहनों के चालक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को सिंदखेड राजा कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अमरावती में 5 लोगों की मौत
दरियापुर-अंजनगांव रोड पर देर रात हुआ हादसा
एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसा राज्य की राजधानी मुंबई से करीब 650 किलोमीटर दूर अमरावती के खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर-अंजनगांव रोड पर सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ।