Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, बस के दीवार में टकराने से एक व्यक्ति की मौत; 11 घायल

महाराष्ट्र के गोंदिया में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह हादसा गोंदिया-गोरेगांव मार्ग पर मिलटोली के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब 35 यात्रियों वाली बस तेलंगाना के हैदराबाद से वापस आ रही थी।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 10 Jun 2024 05:58 PM (IST)
Hero Image
महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा। प्रतीकात्मक फोटो।

पीटीआई, गोंदिया। महाराष्ट्र के गोंदिया में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह हादसा गोंदिया-गोरेगांव मार्ग पर मिलटोली के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई।

दीवार से टकराई बस

उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब 35 यात्रियों वाली बस तेलंगाना के हैदराबाद से वापस आ रही थी और बस पर चालक के नियंत्रण खो जाने के बाद एक दीवार से जा टकराई।

पुलिस ने बस ड्राइवर को किया गिरफ्तार

गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के बालाघाट निवासी ड्राइवर मोहित उमाप्रसाद किरसन को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

उपचार के दौरान एक ने तोड़ा दम

उन्होंने आगे बताया कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस एक कृषि फर्म की दीवार और तौल पुल से जा टकराई। इस हादसे में 12 लोग घायल हुए थे। हालांकि, 30 साल के थानसिंह यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ेंः

Rahul Gandhi: वायनाड, अमेठी या रायबरेली..., राहुल गांधी की केरल यात्रा से पहले राजनीति गर्म; इस सीट को लेकर चल रही सियासत

'महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भुगतने होंगे गंभीर परिणाम', कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी; कह दी यह बड़ी बात