Move to Jagran APP

Maharashtra: पार्टी में कोई फूट नहीं, न ही कोई विवाद...चाचा-भतीजे की लड़ाई में NCP गुटों का बड़ा दावा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के शरद पवार और अजित पवार के नेतृत्व वाले दोनों गुटों के वरिष्ठ नेताओं ने दावा किया कि पार्टी में कोई विभाजन नहीं है। समाचार एजेंसी PTI के अनुसार चुनाव आयोग ने एनसीपी के प्रतिद्वंद्वी गुटों को 6 अक्टूबर को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया। अजित समूह की ओर से दायर याचिका में दावा किया गया है कि उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।

By Nidhi AvinashEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Wed, 20 Sep 2023 09:03 AM (IST)
Hero Image
चाचा-भतीजे की लड़ाई में NCP गुटों का बड़ा दावा (Image: MID-DAY)
मुंबई, पीटीआई। महाराष्ट्र की राजनीति में अलग ही दांव पेंच का खेल चल रहा है। चाचा-भतीजे की लड़ाई में अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार और अजित पवार के नेतृत्व वाले दोनों गुटों के वरिष्ठ नेताओं ने दावा किया है कि पार्टी में कोई विभाजन नहीं है।

हाल ही में अजित समूह की ओर से दायर याचिका में दावा किया गया है कि उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। इसी को लेकर अब चुनाव आयोग ने एनसीपी के प्रतिद्वंद्वी गुटों को 6 अक्टूबर को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए तलब किया है। 

जयंत पाटिल ने किया दावा 

मंगलवार  (19 सितंबर) को शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख, जयंत पाटिल ने कहा, 'भारत के चुनाव आयोग द्वारा हमारे मामले को एक राजनीतिक दल के भीतर विवाद के रूप में लेना अनुचित है, जबकि हमने लगातार कहा है कि ऐसा कोई विभाजन नहीं है।'

शरद पवार ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में इस तथ्य पर जोर दिया कि उन्हें पार्टी के भीतर कभी किसी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा और न ही कोई विवाद हुआ। पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, पार्टी की ओर से किसी भी सार्वजनिक मंच पर मेरी (शरद पवार की) नीतियों का कोई विरोध नहीं हुआ है। 

पवार ने मांगा चुनाव आयोग से समय

पवार ने अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए चुनाव आयोग से समय भी मांगा क्योंकि कोई विवाद नहीं था, लेकिन कुछ ईमेल का आदान-प्रदान अजित पवार के पक्ष के साथ हुआ है। ईसीआई ने शरद पवार को समय दिए बिना निष्कर्ष निकाला कि दोनों गुटों के बीच विवाद है।

पाटिल की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और अजीत पवार समूह के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा, 'यह अच्छा है क्योंकि पार्टी में कोई विवाद नहीं है। कुछ बदलाव हुए हैं, जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष का बदलाव। अजित पवार अब पार्टी के अध्यक्ष हैं और हमने पहले ही ईसीआई को यह बता दिया है।'

यह भी पढ़े: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने गणेश चतुर्थी पर दीं शुभकामनाएं, श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में की पूजा-अर्चना

जुलाई में NCP के खिलाफ किया था विद्रोह

गौरतलब है कि अजित पवार ने इस साल जुलाई में अपने चाचा और एनसीपी संस्थापक शरद पवार के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया और महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री के रूप में शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए।

यह भी पढ़े: 'विधायकों की अयोग्यता वाली याचिकाओं पर जल्द होगा फैसला', SC के निर्देश के बाद महाराष्ट्र स्पीकर का वादा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।