Move to Jagran APP

Hindustani Bhau: छात्रों को उकसाने में गिरफ्तार हिंदुस्तानी भाऊ को न्यायिक हिरासत में भेजा

Hindustani Bhau सोशल मीडिया इंफ्युएंसर विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को बांद्रा में मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसे आफलाइन बोर्ड परीक्षा के विरोध में उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Sat, 05 Feb 2022 06:52 PM (IST)
Hero Image
छात्रों को उकसाने में गिरफ्तार हिंदुस्तानी भाऊ को न्यायिक हिरासत में भेजा। फाइल फोटो
मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में सोशल मीडिया इंफ्युएंसर विकास फाटक उर्फ 'हिंदुस्तानी भाऊ' को शनिवार को बांद्रा में मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसे एक फरवरी को कक्षा 10 और 12 के छात्रों को आफलाइन बोर्ड परीक्षाओं के विरोध में उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि मुंबई में गत दिनों स्कूली छात्रों ने महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा एकनाथ गायकवाड़ के घर के पास विरोध प्रदर्शन किया था। कोरोना महामारी के बीच छात्रों का मांग थी कि उनकी 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा आनलाइन करवाई जाए। वहीं, इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्युएंसर और बिग बास 13 के कंटेस्टेंट विकास फाटक को गिरफ्तार कर लिया था।

इसलिए हुई गिरफ्तारी

विकास फाटक 'हिंदुस्तानी भाऊ' के नाम से मशहूर हैं। 'हिंदुस्तानी भाऊ' को धारावी पुलिस ने छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने पर गिरफ्तार किया था। उनके और अन्य के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई है। 10वीं और 12वीं क्लास के छात्र काफी समय से आनलाइन परीक्षा करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में डीसीपी प्रणय अशोक ने कहा कि हमने छात्रों को समझाने और तितर-बितर करने की कोशिश की। कोरोना वायरस महामारी के बीच दसवीं और बारहवीं कक्षा की आफ लाइन परीक्षा रद करने की मांग को लेकर सैकड़ों छात्रों ने मुंबई में महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर के पास विरोध प्रदर्शन किया। एक अधिकारी ने कहा कि विरोध धारावी के अशोक मिल नाका में हुआ और पुलिस को उन्हें मंत्री के घर की ओर जाने से रोकने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।

आफलाइन परीक्षा का विरोध

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर शेयर की गई जानकारी के आधार पर महानगर के अलावा ठाणे और नासिक जैसे क्षेत्रों से एकत्र हुए छात्रों को विरोध की अनुमति नहीं थी। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज में कोई छात्र घायल नहीं हुआ। उनमें से कुछ को स्थानीय पुलिस थाने लाया गया और इसके तुरंत बाद रिहा कर दिया गया।  महाराष्ट्र में राजधानी मुंबई सहित ज्यादातर शहरों में कोरोना के मामलों में पहले से काफी कमी आई है। ऐसे में सरकार ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा आफ लाइन करवाना चाहती है, लेकिन स्कूली छात्र इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। 'हिंदुस्तानी भाऊ' सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है। वह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बास के सीजन 13 का हिस्सा थे। इस सीजन में उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला, असिम रियाज और शहनाज गिल कंटेस्टेंट्स के तौर पर थीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।