Maharashtra: अब बसों में लगेगा ये खास सिस्टम, यात्रियों को मिलेगी इतनी सुविधायें
महाराष्ट्र की बसों में अब यात्रियों को वीटीएस पीआइएस के साथ जीपीएस की सुविधा भी दी जाएगी साथ ही इससे संबंधित एप भी जल्द लॉन्च किया जाएगा।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Wed, 21 Aug 2019 09:38 AM (IST)
मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने एमएसआरटीसी बसों के लिए एक लाइव ट्रैकिंग सिस्टम शुरू किया है जिससे यात्रियों को अपने आवागमन के बारे में वास्तविक समय की जानकारी हो जाएगी। वीटीएस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम)- पीआईएस (पैसेंजर्स इन्फॉर्मेशन सिस्टम) के साथ, यात्री यह समझ पाएंगे कि राज्य की बस कहां पहुंच गई है। रावते ने कहा बस के प्रस्थान का वास्तविक समय हर बस में एलसीडी टीवी सेट द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के पास 18,000 से अधिक बसें हैं और रोजाना 67 लाख से अधिक यात्रियों इन बसों में सफर करते हैं। मुंबई नासिक रूट की सभी शिवनेरी बसों में जीपीएस मशीनें लगाई गई हैं और अगले 5 से 6 महीनों में सभी राज्य परिवहन बसों को वीटीएस और पीआईएस के साथ स्थापित किया जाएगा।रावते ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन बनाया गया है जो जल्द ही उपलब्ध होगा। जिससे लोगों को बस की लोकेशन समझने में मदद मिलेगी। उद्घाटन समारोह में एसटी निगम के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रंजीत सिंह देओल, महाप्रबंधक राहुल टोरो, उप महाप्रबंधक सुहास जाधव भी उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।