Coronavirus: महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे कोरोना पॉजिटिव
Coronavirus महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने वीरवार को खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरे संपर्क में जो लोग आए हैं वह अपनी जांच करवाएं। इधर महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Thu, 24 Sep 2020 04:50 PM (IST)
मुंबई, प्रेट्र। महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने वीरवार को खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरे संपर्क में जो लोग आए हैं, वह अपनी जांच करवाएं। इधर, महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इधर, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 21,029 नए मरीज सामने आए और 479 की मौत दर्ज की गई है। 19,476 मरीजों को स्वस्थ पाए जाने पर अस्पताल दे घर भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 12,63,799 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से 2,73,477 मरीज सक्रिय है। 9,56,095 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है और कुल 33,886 मरीजों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। इधर, मुंबई में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
इस बीच, पुणे में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3,886 मरीजों की पहचान हुई है और 84 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। पुणे जिला परिषद के अनुसार. यहां अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2,61,683 तक पहुंच चुकी है और 5,954 मरीजों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,390 नए मरीज सामने आए थे और 392 की मौत दर्ज की गई थी। 20,206 संक्रमित मरीज की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में मंगलवार तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12,42,770 तक पहुंच चुका था और 9,36,554 मरीजों को स्वस्थ पाए जाने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया था। 2,72,410 मरीज सक्रिय बताये गये थे और 33,407 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। प्रदेश में कोरोना के नित नए मामले सामने आए रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।