Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी, 22 उम्मीदवारों के नाम घोषित
महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बजते ही सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। इससे पहले पार्टी ने पहली लिस्ट में 99 कैंडिडेट घोषित किए थे। बीजेपी ने पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को जारी की थी।
एएनआई, मुंबई: Maharashtra vidhan sabha election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 99 कैंडिडेट घोषित किए थे।
अब तक कुल 121 प्रत्याशियों के नाम का एलान हो चुका है। पार्टी की दूसरी लिस्ट में केवल एक महिला उम्मीदवार है। नासिक मध्य से पार्टी ने देवयानी सुहास फरांदे को टिकट दिया है। दूसरी लिस्ट में ST की 3 और SC की 2 सीटें हैं।
किसको कहां से मिला टिकट?
बीजेपी ने धुले ग्रामीण से राम भदाणे को उम्मीदवार बनाया है। साथ मलकापुर सीट से चैनसुख संचेती को मैदान में उतारा गया है। वहीं अकोट से प्रकाश भारसाखले को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी नेता गोपीचंद पडलकर को जाट से उम्मीदवार घोषित किया गया है।
पहली लिस्ट में 99 प्रत्याशियों के नाम का एलान
वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 99 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को जारी की थी। इनमें 6 सीटें एसटी और 4 सीटें एससी के लिए थीं। वहीं, 13 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया गया था।BJP releases the second list of 22 candidates for the #MaharashtraElection2024.
Elections in Maharashtra will be held on November 20, while the counting of votes will take place on November 23. pic.twitter.com/Vk9LgHaSom
— ANI (@ANI) October 26, 2024