Maharshtra Election: चुनाव से पहले 86.50 लाख रुपये नकद जब्त, कार में पैसे ले जा रहे तीन लोगों पर हुई कार्रवाई
Maharshtra Election नवी मुंबई के सीवुड्स इलाके में एक कार से 86.50 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। नवी मुंबई पुलिस अधिकारी के अनुसार अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि एक कार में बड़ी मात्रा में नकदी इलाके में लाई जा रही है। कार में तीन व्यक्ति लोकनाथ गोविंदचंद्र मोहंती (33) रतिलाल अंबाभाई पटेल (38) और विनीत मोहनलाल शर्मा (45) सवार थे।
पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। राज्य में 15 अक्टूबर से आचार संहिता लागू है। इसी बीच बुधवार शाम नवी मुंबई के सीवुड्स इलाके में एक कार से 86.50 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। नवी मुंबई पुलिस अधिकारी के अनुसार, अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि एक कार में बड़ी मात्रा में नकदी इलाके में लाई जा रही है।
आयकर विभाग ने नकदी की जब्त
कार में तीन व्यक्ति लोकनाथ गोविंदचंद्र मोहंती (33), रतिलाल अंबाभाई पटेल (38) और विनीत मोहनलाल शर्मा (45) सवार थे। जब उनसे कार में नकदी के बारे में पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद बेलापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव आयोग के उड़नदस्ते और आयकर कर्मियों को मौके पर बुलाया गया और नकदी जब्त कर ली गई।
सी-विजिल ऐप लगातार मिल रही शिकायतें
बता दें कि राज्यभर से सी-विजिल ऐप पर 12 सौ से ज्यादा शिकायतें और 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक, 15 से 25 अक्टूबर तक राज्य भर में सी-विजिल ऐप पर कुल 1259 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 1250 शिकायतों का निपटारा चुनाव आयोग की ओर से कर दिया गया है।इससे पहले 25 अक्टूबर को हिंगोली क्षेत्र से एक करोड़ 40 लाख 35 हजार रुपए जब्त किए गए थे. हिंगोली जिला पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की थी।
यह भी पढ़ें: Maharashtra: फिर बाहर आया 70000 करोड़ के सिंचाई घोटाले का जिन्न, खुद के आरोपों पर 'चाचा शरद' को घसीटने लगे अजित पवार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।