Move to Jagran APP

मुंबई एयरपोर्ट में 16 किलोग्राम हेराेइन के साथ शख्‍स हुआ गिरफ्तार, 80 करोड़ रुपये से अधिक है इनकी कीमत

मुंबई एयरपोर्ट में 16 किलोग्राम उच्‍च गुणवत्‍ता वाले हेरोइन के साथ एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है। इनकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 80 करोड़ रुपये से भी अधिक की बताई जा रही है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 06 Oct 2022 11:50 AM (IST)
Hero Image
मुंबई में 16 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया शख्‍स (तस्‍वीर-प्रतीकात्‍मक)
मुंबई (महाराष्‍ट्र), एजेंसी। राजस्‍व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने मुंबई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाइअड्डे पर एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 16 किलोग्राम उच्‍च गुणवत्‍ता वाले हेरोइन (High-quality heroin ) की बरामदगी हुई है। एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

डीआरआइ ने कहा, 'बरामद किए गए मादक द्रव्‍यों की कीमत अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में 80 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान बीनू जॉन (Binu John) के रूप में हुई है, जो केरल (Kerala) का रहने वाला है।' 

डीआरआइ से मिली सूचना के मुताबिक हवाइअड्डे पर पहुंचते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और उसके पास मौजूद सामानों की जांच की जाने लगी। 

Mumbai Building Fire: मुंबई की 18 मंजिला इमारत में लगी आग, दस लोगों को सकुशल बचाया गया

ड्रग्‍स को भारत लाने का करता है काम

बीनू के सामानों की जांच की गई, तो पुलिस को उनसे कुछ नहीं मिला। लेकिन जब उसके ट्राली बैग को खंगाला गया, तो इसमें से हेरोइन को बरामद किया गया, जिन्‍हें वह किसी तरह से छिपाकर ले जा रहा था। 

डीआरआई ने एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर बीनू को गिरफ्तार कर लिया।

बाद में उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि एक विदेशी नागरिक ने इन मादक द्रव्‍यों को भारत पहुंचाने के काम के लिए कमीशन के रूप में उसे एक हजार अमेरिकी डालर का भुगतान किया है। आरोपी ने इससे जुड़े कई अन्‍य लोगों के नाम का भी खुलासा किया।

हैदराबाद की पुलिस ने भी किया ड्रग्‍स पेडलर गिरोह का भंडाफोड़

डीआरआइ अब इन लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्‍या जॉन इससे पहले भी इस तरह की गतिविधि में शामिल रह चुका है या नहीं। 

इसी क्रम में अभी कुछ दिनों पहले ही नारकोटिक एनफोर्समेंट विंग (H-NEW) ने हैदराबाद की लैंगर हाउस पुलिस के साथ मिलकर एक विदेशी राष्ट्रीय ड्रग पेडलर और एक अंतरराज्यीय ड्रग पेडलर की गिरफ्तारी की।

इनके पास से 17 ग्राम एमडीएमए, दो मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। बाद में हासिल की गई जानकारी के मुताबिक, ये दोनों अफ्रीका के घाना के रहने वाले थेथे, लेकिन बैंगलोर में अवैध रूप से डेरा जमाकर रहते थे।

मुंबई लोकल ट्रेनों के अंदर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की राजनीतिक रैली का हुआ लाइव प्रसारण, खड़ा हुआ विवाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।