Maharashtra: 2007 में भिवंडी में हुई आभूषण दुकान डकैती में वांछित व्यक्ति हुआ गिरफ्तार, दो आरोपी अभी भी फरार
17 साल से फरार एक हिस्ट्रीशीटर को ठाणे जिले के भिवंडी में पकड़ा गया। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। गणेशपुरी पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक डीटी सोनके ने बताया कि अन्नाजी जाधव (57) को बुधवार को अंबाडी गांव से पकड़ा गया। मामले में अभी भी दो लोग फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीटीआई, ठाणे। 17 साल से फरार एक हिस्ट्रीशीटर को ठाणे जिले के भिवंडी में पकड़ा गया। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
गणेशपुरी पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक डीटी सोनके ने बताया कि अन्नाजी जाधव (57) को बुधवार को अंबाडी गांव से पकड़ा गया।उन्होंने कहा, 2007 में, वह एक आभूषण की दुकान में सशस्त्र डकैती का हिस्सा था। उस समय 19 लाख रुपये के आभूषण लूटे गए थे। अपराध के लिए कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और 14 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया था।
अधिकारी ने कहा, जाधव की इस मामले में 18वीं गिरफ्तारी है। उन्हें एक गुप्त सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। दो लोग अभी भी फरार हैं।यह भी पढ़ें- कर्नाटक में मुस्लिमों को दिया गया पिछड़ा वर्ग का दर्जा, NCBC ने मुख्य सचिव रजनीश गोयल को किया तलब
यह भी पढ़ें- अरुणाचल में भारी बारिश के बाद भूस्खलन में बहा हाईवे, चीन की सीमा से जुड़े इलाकों से कटा संपर्क
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।